उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में तमिलनाडु के कोयंबटूर में पहली बार दिव्यांगों के सेवार्थ नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी, सचिव संतोष मुंदडा, नारायण सेवा संस्थान के संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल, राजस्थानी संघ के अध्यक्ष गौतम श्री श्रीमाल, जायसवाल समाज संस्थापक अटल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और कोयंबटूर के सम्मानित सदस्यों को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में माहेश्वरी ने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में हर तरह से मदद की घोषणा की। उन्होंने नारायण सेवा के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का तमिलनाडु में शिविर आयोजन के लिए साधुवाद जताया।
संस्थान महागंगोत्री ग्रुप हेड रजत गौड़ ने मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ की परंपरा से स्वागत सत्कार किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 1000 से अधिक दिव्यांग आए। जिनमें 575 दिव्यांगों का नारायण आर्टिफिशियल लिंब और 80 का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 30 से ज्यादा दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु भी किया। जिन्हें उदयपुर लाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित बंधु बहिनों को 4 अगस्त को पुनः कोयम्बटूर में ही शिविर कर लिम्ब पहनाए जाएंगे। केम्प में कन्याकुमारी, हैदराबाद, बंगलौर, केरल, मैसूर सेलम,नागरकोयल आदि दूरस्थ क्षेत्रों से रोगी पहुंचे।
About Author
You may also like
-
भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई : फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार
-
उदयपुर में मासूम के साथ माता-पिता की मौत : एक चिट्ठी ने बताया—घर क्यों उजड़ा
-
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, जानें किसने-किसने संभाली मंत्री पद की जिम्मेदारी
-
उदयपुर : इमली वाले बाबा के उर्स में सूफ़ियाना रौनकें, अब अदा होगी कुल की रस्म
-
काजळ टिकी लादयो ऐ मां… घूमर रमवा म्हें जास्यां : राजस्थानी संस्कृति की महक से महका गांधी ग्राउंड, संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव का भव्य आयोजन