जयपुर। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हर तरफ एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रही हैं। इस सवाल के जवाब में कई तरह की थ्योरी चल रही है। देशभर के लोगों को राजस्थान के चुनावों में रुचि पैदा होने लगी है। इसकी वजह यह है कि बीजेपी और उनके समर्थक राजस्थान में तीसरी बार सभी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन चारों ओर से आ रही खबरों के मुताबिक यह तो स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी यहां 25 सीटें नहीं जीत रही है।
राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस की गणित को लेकर अलग-अलग थ्योरी काम कर रही है। बीजेपी और मोदी समर्थक भी यह मान रहे हैं कि 25 सीटें तो नहीं आ रही हैं, लेकिन बीजेपी को कम से कम 22 सीटें मिलने जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषक जो एंटी बीजेपी हैं-उनका कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस ने चुनाव में वापसी की है और कांग्रेस को 7 से 8 सीटें दे रहे हैं। इसकी वजह कुछ सीटों पर कम मतदान, बीजेपी कार्यकर्ताओं में उदासीनता, कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला और राजस्थान में बीजेपी के क्षत्रप नेताओं की उदासीनता भी प्रमुख कारण माना जा रहा है। कम वोटिंग का असर सभी सीटों पर माना जा रहा है।
राजस्थान के एक आईपीएस के विश्लेषण का सीटवाइज मैसेज सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है। इसमें हर सीट का बीजेपी कांग्रेस का वोट प्रतिशत दिया हुआ है और इसमें बताया कि राजस्थान में कांग्रेस 12 सीटें जीत रही है। फलोदी सट्टा बाजार भी बीजेपी को 26 सीटें नहीं दे रहा है, लेकिन सट्टा बाजार बीजेपी को 20 से अधिक सीटें बता रहा है।
बहरहाल 4 जून को चुनाव परिणाम आने तक इसी तरह कयास लगाए जाते रहेंगे। कुछ एग्जिट पोल के पत्रकार और रिसर्चर ने भी राजस्थान के चुनाव परिणामों को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
About Author
You may also like
-
मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित : पार्किंग स्थल का होगा विकास, पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे
-
मेवाड़ में कायाकिंग–कैनोइंग खेलों को नई गति : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने खिलाड़ियों को भेंट कीं 16 स्प्रिंट कायाकिंग बोट्स
-
राज्य सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों का एलईडी रथ हिरण मगरी में आकर्षण का केंद्र
-
भारत और दुनिया से प्रमुख खबरें…यहां पढ़िए
-
हिन्दुस्तान जिंक ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशनों के साथ ग्लोबल लीडरशिप को किया और सशक्त