जयपुर। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हर तरफ एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रही हैं। इस सवाल के जवाब में कई तरह की थ्योरी चल रही है। देशभर के लोगों को राजस्थान के चुनावों में रुचि पैदा होने लगी है। इसकी वजह यह है कि बीजेपी और उनके समर्थक राजस्थान में तीसरी बार सभी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन चारों ओर से आ रही खबरों के मुताबिक यह तो स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी यहां 25 सीटें नहीं जीत रही है।
राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस की गणित को लेकर अलग-अलग थ्योरी काम कर रही है। बीजेपी और मोदी समर्थक भी यह मान रहे हैं कि 25 सीटें तो नहीं आ रही हैं, लेकिन बीजेपी को कम से कम 22 सीटें मिलने जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषक जो एंटी बीजेपी हैं-उनका कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस ने चुनाव में वापसी की है और कांग्रेस को 7 से 8 सीटें दे रहे हैं। इसकी वजह कुछ सीटों पर कम मतदान, बीजेपी कार्यकर्ताओं में उदासीनता, कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला और राजस्थान में बीजेपी के क्षत्रप नेताओं की उदासीनता भी प्रमुख कारण माना जा रहा है। कम वोटिंग का असर सभी सीटों पर माना जा रहा है।
राजस्थान के एक आईपीएस के विश्लेषण का सीटवाइज मैसेज सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है। इसमें हर सीट का बीजेपी कांग्रेस का वोट प्रतिशत दिया हुआ है और इसमें बताया कि राजस्थान में कांग्रेस 12 सीटें जीत रही है। फलोदी सट्टा बाजार भी बीजेपी को 26 सीटें नहीं दे रहा है, लेकिन सट्टा बाजार बीजेपी को 20 से अधिक सीटें बता रहा है।
बहरहाल 4 जून को चुनाव परिणाम आने तक इसी तरह कयास लगाए जाते रहेंगे। कुछ एग्जिट पोल के पत्रकार और रिसर्चर ने भी राजस्थान के चुनाव परिणामों को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
-
बदलते हालात में खेती की रक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन खेती की चुनौतियों पर होगा मंथन
-
टेक्सास में भारतीय व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप का वादा – न्याय की पूरी सीमा तक कार्रवाई होगी
-
गुजरात और मेवाड़ी संस्कृति के संगम से उठी आनंद की हिलोरें, वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम में उमड़े उदयपुराइटस्
-
भारतीय नौसेना का जहाज त्रिकंद, अलेक्जेंड्रिया, मिस्र से रवाना हुआ