
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग को नई दिशा देने की ज़िम्मेदारी अब डॉ. देवेंद्र श्रीमाली के कंधों पर आ गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि सहायक आचार्य डॉ. श्रीमाली को विभागाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
इस नियुक्ति के साथ ही कॉमर्स कॉलेज का यह प्रतिष्ठित विभाग एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का इतिहास ही इतना गौरवशाली रहा है कि हर नए विभागाध्यक्ष के साथ उसकी प्रतिष्ठा और बढ़ जाती है।
इस विभाग की पहचान केवल शिक्षण तक सीमित नहीं रही, बल्कि यहां से जुड़े कई प्रोफेसर देशभर में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। इस कुर्सी पर पहले भी कई नामचीन हस्तियां रह चुकी हैं—राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुकीं प्रो. मंजू बाघमार, राजस्थान में कई यूनिवर्सिटीज में वीसी रहे कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी, अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली, वीएमओयू कोटा के कुलपति प्रो. बी.एल. वर्मा और राजस्थान हायर एजुकेशन काउंसिल के वाइस चेयरमैन प्रो. डी.एस. चुंडावत जैसे दिग्गज शिक्षक इसी पद की गरिमा बढ़ा चुके हैं।
इतना ही नहीं, एनटीपीसी बिजनेस स्कूल की डायरेक्टर प्रो. राजेश्वरी नरेंद्रन भी इस विभाग से जुड़ी रही हैं, जिसने विभाग की साख को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया।
डॉ. देवेंद्र श्रीमाली की नियुक्ति को केवल एक प्रशासनिक बदलाव नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे विभाग की बौद्धिक परंपरा और भविष्य की योजनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। शिक्षण और शोध के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता से उम्मीद की जा रही है कि विभाग नए आयाम हासिल करेगा और छात्रों को आधुनिक बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की दुनिया से जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
About Author
You may also like
-
पाकिस्तान ने सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित किया, महाराष्ट्र मंत्री बोले—यह हास्यास्पद और शर्मनाक कदम है
-
रेडियो पर प्रधानमंत्री की मन की बात नहीं सुनीं है तो यहां पढ़िए…
-
Udaipur : भमरासिया घाटी में दर्दनाक हादसा — चार मासूमों की डूबने से मौत, एक की तलाश जारी
-
सिटी फीडबैक : पर्यटन सीजन में इस बार पुलिस प्रशासन तारीफ का हकदार, बिना चालान के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार
-
रोजगार मेला: जब युवा सफल होते हैं, तो राष्ट्र सफल होता है – प्रधानमंत्री मोदी