
उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की उद्यम विहार, नांदेश्वर एन्क्लेव सहित तीन आवासीय योजनाओं में आवंटित कुल 1109 प्लॉट्स के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी। यूडीए ने स्पष्ट किया है कि सभी आवंटियों को निर्धारित तिथि पर अपने मूल दस्तावेज और उनकी प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। इसमें पहचान पत्र, आवेदन फॉर्म, भुगतान रसीद और अन्य आवश्यक कागजात शामिल हैं। दस्तावेज पूरे नहीं होने पर आवंटन निरस्त भी किया जा सकता है।
उदयपुर के गेम जोन में लगी भीषण आग, 25 लाख से ज्यादा का नुकसान
उदयपुर शहर के एक गेम जोन में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने से प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री जलने लगी, जिससे काला धुआं दूर-दूर तक फैल गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उदयपुर में आर्याइन होटल सीज, यूडीए की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के आर्याइन होटल को सीज कर दिया। जांच में सामने आया कि होटल संचालक ने न तो भवन निर्माण की स्वीकृति ली थी और न ही भूमि उपयोग परिवर्तन (एलयूसी) कराया था। इसके बावजूद होटल का संचालन किया जा रहा था। यूडीए अधिकारियों ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
लॉयन सफारी के शेल्टर में लौटी शेरनी सुनयना
उदयपुर के लॉयन सफारी क्षेत्र में बाहर निकली शेरनी सुनयना आखिरकार अपने शेल्टर में लौट आई। शाम करीब साढ़े छह बजे शेरनी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वन विभाग की टीम ने लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था। शेरनी के लौटने के बाद अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड
उदयपुर की विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप सिंह चौहान को निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पद पर रहते हुए कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह, 19 जोड़े बने जीवनसाथी
उदयपुर में स्वर्णकार समाज द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ बारात निकली और 19 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। समाज की ओर से नवदंपतियों को आभूषण सहित कई उपहार भी दिए गए। समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
‘महाराणा प्रताप और राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं’: करणी सेना
उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान करणी सेना के अध्यक्ष ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और राणा सांगा का अपमान करने वालों की “जुबान खींच ली जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि करणी सेना किसी नेता की बंधुआ मजदूर नहीं है और समाज के सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
मेवाड़ में बारिश और ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने मेवाड़ क्षेत्र में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। बीते दिनों ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। दिन में कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
गोगुंदा में चोरों का आतंक, तीन घरों में चोरी
उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। दो मकानों से सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली गई, जबकि एक मजदूर के घर को भी नहीं छोड़ा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
About Author
You may also like
-
नए साल की बेहतर शुरुआत के लिए Wirecutter ने सुझाए 7 खास गिफ्ट
-
देश-दुनिया की तीस से ज्यादा खबरें यहां पढ़िए…पंजाब पुलिस ने बीकेआई से जुड़े आतंकी हमले को किया नाकाम, एक गिरफ्तार
-
योनि मुद्रा : थायराइड और PCOD जैसी समस्याओं के लिए रामबाण, आयुष मंत्रालय ने बताए इसके अद्भुत लाभ
-
टॉयलेट में मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल : स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा, बीमारियों का घर बन सकता है शरीर!
-
हिन्दुस्तान जिंक और सीआईएमआईसी ग्रुप मिलकर स्थापित करेंगे भारत की पहली जिंक टेलिंग्स रीसाइक्लिंग फैसिलिटी