यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/DFqAr2mTPnh/?igsh=MTlvcjB4aHZ3dmRlcg==

सिरोही। जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने की घोषणा की है। यह शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीमों की मौजूदगी में स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र तैयार करेंगे।
विशेषज्ञों की उपस्थिति :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार, शिविरों में अस्थि रोग, मनोरोग, कान-नाक-गला, और नेत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, जो दिव्यांगजनों की जांच कर नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे। साथ ही पहले से जारी ऑफलाइन प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाइन में परिवर्तित करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
शिविर कार्यक्रम:
• 5 फरवरी: पंचायत समिति सिरोही
• 19 फरवरी: पंचायत समिति पिंडवाड़ा
• 28 फरवरी: पंचायत समिति रेवदर
• 4 मार्च: पंचायत समिति आबूरोड
• 11 मार्च: पंचायत समिति शिवगंज
समय: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।
शिविर में लाने योग्य दस्तावेज :
• आधार कार्ड
• जन आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• पहले से जारी ऑफलाइन प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)।
डिजिटल सेवाएं :
प्रत्येक शिविर में दो ई-मित्र सेवाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि रजिस्ट्रेशन और प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के पूरी की जा सके। जो दिव्यांगजन पहले से प्रमाण पत्र नहीं रखते हैं, उन्हें शिविर में ही विशेषज्ञों द्वारा जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
राज्य सरकार की पहल :
यह विशेष शिविर राज्य सरकार की दिव्यांगजनों को सरल और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। इन प्रयासों से दिव्यांगजनों को न केवल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहूलियत होगी, बल्कि उन्हें विभिन्न योजनाओं और लाभों का भी आसानी से लाभ मिल सकेगा।
नोट: सभी पात्र दिव्यांगजन समय पर शिविर में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में उमंग और देशभक्ति के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, परेड, व्यायाम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए
-
धरती से जितना लिया, उससे ज्यादा लौटाया–आजादी के बाद हिंदुस्तान जिंक की कहानी
-
हर घर तिरंगा अभियान : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में 500 छात्रों को बांटे गए तिरंगे, निकाली गई रैली
-
काठमांडू के अंधेरे लैब्स : नेपाल की नाबालिग़ लड़कियों के अंडाणु बेचने का काला कारोबार