
उदयपुर। नाथद्वारा निवासी स्वर्गीय जितेंद्र कुमावत की हाल ही में नेशनल हाईवे पर लापरवाही के कारण हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु से पूरा फोटोग्राफर समुदाय शोकाकुल है। इस दर्दनाक घटना के बाद उदयपुर पोस्ट प्रोडक्शन वेलफेयर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने दिवंगत जितेंद्र कुमावत के परिवार के समर्थन में कदम उठाया।
आज उदयपुर के समोर बाग स्थित नाथद्वारा विधायक और महाराज साहब श्री विश्वराज सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने मांग की कि दिवंगत जितेंद्र कुमावत की धर्मपत्नी, जो इस हादसे के सदमे और उपचार के दौर से गुजर रही हैं, और उनके दो छोटे पुत्रों के भरण-पोषण के लिए सरकार या विधायक कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
ज्ञापन के दौरान संगठन के संरक्षक एसपी चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र लोहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल कुमावत, उपाध्यक्ष गणपत सालवी, सचिव राकेश मेघवाल, सह सचिव तरुण सालवी, संगठन मंत्री घनश्याम प्रजापत, ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश शौर्य, और अन्य सदस्यों जैसे ललित आमेटा, प्रकाश रेगर, हरीश लालवानी आदि ने दिवंगत परिवार को जल्द सहायता दिलाने की अपील की।
यह हादसा नेशनल हाईवे प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है और इस पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। फोटोग्राफर समुदाय ने इस घटना को लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
About Author
You may also like
-
ईद की रौनक़ : ग़ज़ा से यूक्रेन तक कैसा है जश्न का माहौल?
-
संगठित रहेंगे, तभी संस्कृति सुरक्षित रहेगी और शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरूरी – गुलाबदास महाराज
-
राजस्थान उत्सव-2025 : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया राजस्थान उत्सव का अवलोकन
-
भारत का पहला सिकल सेल हब उदयपुर संभाग के मरीजों को समर्पित
-
उदयपुर में भगवा उत्साह : भारतीय नववर्ष के स्वागत में निकली विशाल रैली