उदयपुर सिटी न्यूज…यहां पढ़ें कलेक्ट्री पर प्रदर्शन और बारिश का कहर

विवाहिता की संदिग्ध मौत पर परिजनों का प्रदर्शन

उदयपुर। उदयपुर में एक विवाहिता की डूंगरपुर स्थित ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों और समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि बेटी को दहेज के लिए लगातार परेशान किया जाता रहा है। अब उनकी बेटी तो नहीं रही, लेकिन परिवार को न्याय चाहिए।

उदयपुर में मौसम का कहर : सेमारी और झाड़ोल में बिजली गिरने से एक की मौत

उदयपुर। शहर में मौसम का मिजाज बदल गया है। सेमारी और झाड़ोल में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उदयपुर शहर में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही, जबकि बीती रात तेज हवा और बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए।

बारिश के बाद बिजली संकट, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

उदयपुर। बारिश के बाद उदयपुर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोग परेशान हो गए। बिजली बंद होने की वजह से नागरिकों ने बिजली निगम के बाहर धरना दिया और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की।
उदयपुर में बदलते मौसम और इन दुखद घटनाओं ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन और संबंधित विभागों से मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

 

 

About Author

Leave a Reply