उदयपुर। कच्चे मकान की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए एक युवा दंपती की मौत उस समय हो गई, जब वे घर से 200 मीटर दूर स्थित नाले से मिट्टी खोद रहे थे और मिट्टी अचानक ढह गई। यह हृदयविदारक घटना उदयपुर जिले के लसाडिया थाना क्षेत्र के भरैव के बेड़ावाला फला गांव में घटित हुई।
सूत्रों के मुताबिक मदनलाल मीणा (26) और उनकी पत्नी हिरकी मीणा (21) नाले से मिट्टी लेने गए थे। मजदूरी से लौटे दादा उदा मीणा को पोते-पोतियों ने बताया कि उनके माता-पिता सूखे नाले की ओर गए थे। जब उदा मीणा नाले में पहुंचे, तो उन्हें ढही मिट्टी में बेटे और बहू की चप्पलें और गेती-फावड़ा दिखे। मिट्टी हटाने पर उन्होंने दोनों के शव मिट्टी में दबे पाए। यह दृश्य देखकर उदा मीणा का दिल दहल गया।
पुलिस कार्रवाई : लसाडिया थानाधिकारी हर्षराज सिंह शक्तावत ने मीडिया को बताया कि मंगलवार रात को ही दोनों शवों को मिट्टी से बाहर निकालकर लसाड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
प्रशासन की सहायता : दंपती की मौत के बाद उनके बच्चों की जिम्मेदारी दादा उदा मीणा पर आ गई है। प्रशासन ने सरकारी मदद का आश्वासन दिया है। इस बीच, सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, लसाडिया तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर और भरैव पटवारी सीएचसी लसाडिया पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
About Author
You may also like
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
-
विश्व फोटोग्राफर्स डे पर वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से विशेष…तस्वीरों में दर्ज होती है पत्रकारिता की असलियत
-
स्मार्ट सिटी में सिरफिरे का स्मार्ट हमला ! सूरजपोल की दीवार पर बेखौफ रगड़े, सुरक्षा के इंतज़ाम फेल
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस