विविध कार्यक्रमों में लेंगीं भाग, जीएसटी भवन का करेंगी उद्घाटन
उदयपुर। केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलात विभाग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार को उदयपुर आएंगीं। जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के यात्रा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर पोसवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री गुरुवार सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगीं। वे दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगीं। इसके पश्चात अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राईवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगीं। केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल कलस्टर से जुड़ी एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद होटल देवीगढ़ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगीं।
श्रीमती सीतारमन अगले दिन 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी। सुबह 11.15 बजे हिरण मगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगीं। वहां से दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर 2.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगीं तथा अपराह्न 3 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं।
केन्द्रीय सचिव भी आएंगे :
भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव श्री एम नागराजू 22 अगस्त की सुबह 11.20 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलात विभाग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे 23 की अपराह्न 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री मांझी उदयपुर में
उदयपुर, 21 अगस्त। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी गुरुवार 22 अगस्त को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री मांझी गुरुवार की प्रातः 11ः20 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुँचेंगे। श्री मांझी दोपहर 3 बजे जवाहर नगर स्थित सिडबी के कार्यालय पहुँचेंगे, यहां से साढ़े तीन बजे सुखेर औद्योगिक क्षेत्र हेतु प्रस्थान करेंगे, तत्पश्चात मार्बल भवन पहुँच स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 4ः35 बजे डबोक एयरपोर्ट प्रस्थान कर जाएंगे। एयरपोर्ट से रात्रि 8 बजे वे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध