नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। आप समर्थक जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए नारे लगाते रहे। केजरीवाल 40 दिनों के बाद रिहा हुए।
जेल से छूटने के बाद केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आज मैं आप सब लोगों के बीच में हूं।”
केजरीवाल ने कहा, “मैं आप सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। देश भर के करोड़ों-करोड़ों लोगों ने अपनी दुआएँ, अपना आशीर्वाद मुझे भेजा। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी वजह से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं।”
केजरीवाल ने कहा, “हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं तन, मन, धन से लड़ रहा हूं, तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ना होगा।”
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक वे शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। उन्होंने समर्थकों से भी वहां पहुंचने का आह्वान किया।
केजरीवाल ने कहा है कि वो शनिवार दिन में 1 बजे पार्टी दफ़्तर में प्रेस वार्ता भी करेंगे।
आज की प्रमुख हैडलाइंस यहां पढ़िए
बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण के खिलाफ आरोप तय
भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली की अदालत में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय होने के बाद कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है।
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में अभियुक्त को उम्र कैद
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में पुणे के सत्र न्यायलय ने फैसला सुनाया है। अदालत ने मामले में अभियुक्त शरद कालस्कर और सचिन अंदुरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। डॉ. नरेंद्र दाभोलकर महाराष्ट्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक थे, जिनकी 20 अगस्त 2013 को पुणे के महर्षि विट्ठल रामजी ब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अय्यर के बयान पर विवाद
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा। कांग्रेस ने अय्यर के बयान से किनारा किया। यह बयान एक माह पहले दिया गया था।
मालदीव से सभी भारतीय सैन्य बल वापस आ गए हैं। मुइज़्ज़ू ने मई के अंत तक की समयसीमा दी थी।
ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ एमएससी एरीज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पड़ोसी होने के कारण भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका हुआ है।
इसराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर इसराइल अकेले भी लड़ाई लड़ेगा।
About Author
You may also like
-
इंटरनेशनल प्रकृति कॉन्फ्रेंस उदयपुर 2025 : पर्यावरण चेतना और शोध का वैश्विक मंच
-
देश राज्यों से बड़ी खबरें…यहां पढ़िए
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages
-
लद्दाख की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट में : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर गीतांजलि अंगमो की लड़ाई
-
उदयपुर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप हेतु चयन