उदयपुर। अपनी मैडम की स्मृति में जब परिवार के लोगों ने उसी स्कूल के बच्चों को भोजन करवाया, जहां वो पढ़ाती थीं। बच्चों ने भोजन तो किया, लेकिन उससे पहले मैडम निशी सिंघवी को याद कर बच्चों की आंखों से आंसू निकल आए। स्टाफ की भी आंखें भर आईं। यह कहानी है, जिंक चौराहा देबारी स्थित सरकारी स्कूल की। पिछले साल इस स्कूल की टीचर निशी सिंघवी पत्नी एडवोकेट अशोक सिंघवी का आकस्मिक निधन हो गया था।
बच्चे और स्टाफ के लोग आज भी अपनी टीचर की यादों को संजोए हुए हैं। जब स्कूल में कोई कार्यक्रम होता है, निशी मैडम को जरूर याद किया जाता है। निशी के परिवार के लोग भी इस स्कूल से दिल से जुड़े हुए हैं। उनकी स्मृति में स्कूल में हुए कार्यक्रम में एक बच्चे ने अपनी मैडम को याद करते हुए कहा – वो बच्चों को अच्छा पढ़ाती थीं, लेकिन उनको गिनती नहीं आती थी, क्योंकि हम जब भी उनसे कोई एक चीज मांगते थे, वो हमें दो देती थीं। ऐसी थीं हमारी निशी मैडम।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप