इवनिंग हैडलाइंस : वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, भारत के खाते में तीसरा गोल्ड

वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के
मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है।

ऑटोमोबाइल

निसान ने कहा है कि 2030 से यूरोप में वो केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचेगी। निसान इस दशक के आख़िर तक नई बैटरी तकनीकी भी लाएगा। कंपनी ने कहा कि इससे गाड़ियों की चार्जिंग का समय और लागत दोनों घटेंगे।

एशियाई खेल


एशियाई खेलों में भारत के खाते में तीसरा गोल्ड आ गया है. घुड़सवारी स्पर्धा में भारत की मिक्स्ड टीम ने 41 साल बाद स्वर्ण पदक जीता है। नेहा ठाकुर ने सेलिंग के आईएलसीए4 स्पर्धा में सिल्वल मेडल जीता है।

लखीमपुर खीरी


सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जेल में बंद आशीष मिश्रा टेनी को बीमार मां से सशर्त मिलने की इजाज़त दे दी है।

अज़रबैजान में आग से 20 की मौत
अज़रबैजान के नागोर्नो-काराबाख़ में एक तेल डिपो में हुए धमाके से 20 लोगों की मौत हो गई है। आर्मीनिया के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं।

पंजाब में पूर्व मंत्री पर शिकंजा
पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बादल पर बठिण्डा में संपत्ति खरीदने के लिए कथित तौर पर वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप हैं।

अयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि 22 जनवरी को भव्य और दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

मुद्दा कनाडा
कनाडा की सेना के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल पीटर स्कॉट ने कहा है भारत-कनाडा के बीच चल रहा तनाव राजनीतिक मुद्दा है, उसके इतर हम दोनों देश एक दूसरे से सीखना जारी रखेंगे।

About Author

Leave a Reply