
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा है कि भारत के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और निर्यात व आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने इसे दोनों देशों के आर्थिक संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित व्यापक एफटीए के पूरा होने के बाद पीएम लक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “हमने अपने पहले कार्यकाल में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने का वादा किया था और अब इसे पूरा कर लिया है। यह ऐतिहासिक समझौता 1.4 अरब भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दरवाजे खोलेगा, जिससे अधिक नौकरियां, अधिक आय और अधिक निर्यात संभव होगा।”
एफटीए पर औपचारिक बातचीत 16 मार्च को शुरू हुई थी, जो महज नौ महीनों में पूरी हो गई। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए लक्सन ने कहा, “बुनियाद को मजबूत करो, भविष्य का निर्माण करो।”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत–न्यूजीलैंड एफटीए को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया था। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत–न्यूजीलैंड संबंधों के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को नई मजबूती देगा। मेरे मित्र प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और मैंने इस ऐतिहासिक समझौते के पूरा होने के बाद सार्थक बातचीत की।”
एफटीए के तहत भारतीय निर्यात पर शुल्क समाप्त किए जाएंगे। साथ ही, दीर्घकालिक आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए 15 वर्षों में 20 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता भी जताई गई है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते से भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों को विशेष लाभ मिलेगा। इनमें कपड़ा, परिधान, चमड़ा, जूते, समुद्री उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग सामान और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं। इससे भारतीय श्रमिकों, कारीगरों, महिलाओं, युवाओं और एमएसएमई को सीधा फायदा होगा और वे वैश्विक मूल्य श्रृंखला से अधिक मजबूती से जुड़ सकेंगे।
इसके अलावा, भारत ने आईटी और आईटी-सक्षम सेवाओं, पेशेवर सेवाओं (जैसे वकील, इंजीनियर और अकाउंटेंट), शिक्षा, वित्तीय सेवाएं, पर्यटन, निर्माण और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
Keywords : India-New Zealand FTA, Free Trade Agreement, Christopher Luxon, Narendra Modi, Trade Relations, Economic Growth, Exports, Investment, Employment, Bilateral Trade
About Author
You may also like
-
चौमूं हिंसा मामला : 110 गिरफ्तार, इंटरनेट बंदी 24 घंटे बढ़ी
-
सीरिया : होम्स की मस्जिद में विस्फोट, आठ की मौत, 18 घायल
-
भारत में क्रिसमस के दौरान तोड़फोड़ की घटनाओं की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा
-
मेरठ: बॉयफ्रेंड से शादी की जिद में हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवती बिजली के टावर पर चढ़ी
-
बॉयफ्रेंड को लेकर बवाल : एक छात्रा ने दूसरी छात्रा को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल; कॉलेज ने आरोपी छात्रा को किया निलंबित