उन्नाव रेप सर्वाइवर बोलीं– ‘वो मुझे फूलन देवी बनने को मजबूर कर रहे हैं’

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस की सर्वाइवर ने एक बार फिर अपनी पीड़ा और डर को सामने रखा है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि उन्हें “फूलन देवी बनने को मजबूर किया जा रहा है।” दिल्ली हाईकोर्ट के हालिया फैसले के बाद सर्वाइवर में गहरा डर और आक्रोश देखने को मिला है।

दिल्ली में अपने वकील महमूद प्राचा के कार्यालय में बातचीत के दौरान सर्वाइवर ने कहा कि यदि अदालत में बहस हिंदी में होती तो वह खुद मजबूती से अपना पक्ष रख पातीं। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी की वजह से वह कई कानूनी बातों को पूरी तरह समझ नहीं पाईं।

सर्वाइवर ने बताया कि आठ सालों में उन्होंने बेहद दर्दनाक दौर झेला है। रेप, गैंगरेप, पिता की पुलिस कस्टडी में मौत, सड़क हादसे में रिश्तेदारों और वकील की मौत तथा खुद छह महीने तक वेंटिलेटर पर रहना — ये सभी घटनाएं उनके जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि “अगर आज ऐसे मामलों में दोषियों को राहत मिलती रही तो हर बेटी का हौसला टूट जाएगा। रेप के बाद या तो मार दिया जाता है या फिर आरोपी कुछ साल बाद बाहर आ जाता है।”

पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में बीजेपी नेता और तत्कालीन विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। 2019 में कोर्ट ने सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन हालिया कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें डर है कि आरोपी फिर बाहर आ सकता है।

सर्वाइवर ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। पिता की हत्या, रिश्तेदारों की मौत और खुद पर हुए जानलेवा हमले आज भी उन्हें डराते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को सुरक्षा कारणों से उन्नाव छोड़ना पड़ा था।

उन्होंने कहा, “मेरे पति की नौकरी चली गई, बच्चे छोटे हैं, डर के साए में जी रहे हैं। फिर भी हम हार नहीं मानेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो आखिरी सांस तक लड़ेंगे।”

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, वहीं पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में भी वह दोषी करार दिया गया था। हालांकि हाल के अदालती फैसलों के बाद एक बार फिर मामला चर्चा में है और सीबीआई ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है।

स्रोत : बीबीसी

Keywords (English) : Unnao Rape Case, Unnao Survivor, Kuldeep Sengar, Delhi High Court, CBI Appeal, Women Safety, Justice for Victim, India Crime News

About Author

Leave a Reply