
पुणे (महाराष्ट्र), रविवार:
महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल शनिवार रात टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अब तक की पुष्टि के अनुसार दो लोगों की मौत हो चुकी है और छह से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
घटना देर रात करीब 11:45 बजे घटी जब स्थानीय लोग तेज आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिस पर से कई दोपहिया वाहन गुजर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को राहत-बचाव कार्य में लगाया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर बताया, “यह एक दुखद घटना है। फिलहाल बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।”
मथुरा हादसा: छह मकान ढहने से 6 की मौत, 12 से ज़्यादा लोग मलबे में दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मथुरा (उत्तर प्रदेश), रविवार:

मथुरा में रविवार तड़के एक भीषण हादसे में छह मकान अचानक ढह गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। अब तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हैं। राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
यह हादसा मथुरा के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित एक घनी बस्ती में हुआ, जहां ज्यादातर मकान कच्चे और आपस में सटे हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार रात से क्षेत्र में तेज़ बारिश हो रही थी, जिससे दीवारें कमजोर हो गई थीं। सुबह लगभग 5:15 बजे एक मकान भरभरा कर गिरा, जिसकी चपेट में पास के पांच और मकान भी आ गए।
स्थानीय प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मथुरा के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि “अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 12 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है।”
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
फिलहाल जिन शवों की पहचान हुई है, उनमें दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को मथुरा जिला अस्पताल और आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, दिए मुआवजे के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की अनुग्रह राशि तथा घायलों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग और एनडीआरएफ को मौके पर बने रहने का आदेश दिया है जब तक सभी लोगों को सुरक्षित निकाल नहीं लिया जाता।
पुरानी बस्तियों की हालत चिंताजनक
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह इलाका वर्षों पुराना है, जहां कई मकान जर्जर हालत में हैं। नगर निगम द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद कोई निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं हुआ। नगर निगम के अधिकारी अब स्थिति की समीक्षा करने और दोषियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कह रहे हैं।
घटना से जुड़ी प्रमुख बातें एक नजर में:
• घटना स्थल: कृष्णानगर थाना क्षेत्र, मथुरा
• समय: सुबह 5:15 बजे
• मकानों की संख्या: 6
• मौतें: 6 लोगों की पुष्टि
• लोग दबे: 12 से अधिक अनुमानित
• रेस्क्यू: NDRF, SDRF, दमकल विभाग द्वारा जारी
• मुख्यमंत्री का निर्देश: मुआवजा + राहत और पुनर्वास
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर क्रैश, खराब मौसम बना हादसे की वजह
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से लौटते समय घाटी में अचानक खराब हुए मौसम के कारण कंट्रोल खो बैठा और एक पहाड़ी से टकरा गया। हेलीकॉप्टर में कुल तीन लोग सवार थे। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिस बल ने घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा है।
हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी ने कहा कि मौसम संबंधी जानकारी पहले ही चेतावनी स्वरूप दी गई थी, लेकिन यात्रियों की जल्दबाज़ी में उड़ान भरी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि “चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।”
यदि आप इन खबरों के लिए विश्लेषण, ग्राफिक्स, डेटा या संपादकीय राय भी चाहते हैं, तो बताइए। साथ ही, यदि इन घटनाओं पर आधारित एक संयुक्त विशेष रिपोर्ट या एडीटोरियल पेज बनवाना हो तो वह भी संभव है।
एफ-35 लड़ाकू विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग: आधी रात को हाई अलर्ट
तिरुवनंतपुरम (केरल), शनिवार देर रात:
शनिवार की आधी रात के लगभग, ब्रिटेन की नौसेना के एक अत्याधुनिक एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। यह घटना स्थानीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ले आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एफ-35 विमान ब्रिटिश नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर HMS Queen Elizabeth का हिस्सा है, जो हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास ‘Konkan 2025’ में भाग ले रहा है। तकनीकी खराबी के कारण पायलट को तत्काल लैंडिंग का निर्णय लेना पड़ा। रात 12:10 बजे विमान सुरक्षित लैंड कर गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान को रनवे से हटाकर एक अलग स्थान पर ले जाया गया है और तकनीकी जांच चल रही है। केरल पुलिस, सीआईएसएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सेना के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ब्रिटिश दूतावास और भारतीय रक्षा मंत्रालय के बीच संपर्क बना हुआ है।
OIC ने की इसराइली हमलों की कड़ी निंदा, ईरान के साथ एकजुटता जताई
जेद्दा/तेहरान:
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने एक आपात बैठक में ग़ज़ा, दक्षिण लेबनान और सीरिया पर हो रहे इसराइली हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है और ईरान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई की आशंका को लेकर गहरी चिंता जताई है।
ओआईसी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि “इसराइल की आक्रामकता क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरे में डाल रही है और यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन है।” संगठन ने ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या और हाल के दिनों में हुए मिसाइल हमलों को ‘संप्रभुता के खिलाफ सीधी कार्रवाई’ बताया।
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने OIC का धन्यवाद देते हुए कहा कि “ईरान हमेशा से क्षेत्रीय शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन अगर उसकी संप्रभुता पर हमला होता है तो हम प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करेंगे।”
अहमदाबाद विमान हादसा: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का डीएनए टेस्ट मैच
अहमदाबाद (गुजरात):
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के निकट शुक्रवार को हुए एक छोटे चार्टर्ड विमान हादसे के बाद उठे कयासों और सोशल मीडिया अफवाहों के बीच यह स्पष्ट किया गया है कि विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सवार नहीं थे।
दरअसल, दुर्घटनास्थल पर एक क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद पहचान मुश्किल हो गई थी। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाहें फैल गईं कि संभवतः रूपाणी उस विमान में सवार थे। प्रशासन ने पुष्टि के लिए मृतकों का डीएनए टेस्ट करवाया, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि शव किसी निजी कंपनी के पायलट का था।
विजय रूपाणी ने स्वयं एक बयान जारी कर कहा, “मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
About Author
You may also like
-
व्हाइट कॉलर क्राइम : भरोसे की बिसात पर बिछा करोड़ों का जाल, पिता-बेटी से 6.70 करोड़ की धोखाधड़ी, 8 नामजद
-
हिंदुस्तान ज़िंक का एक दशक, लाखों ज़िंदगियों में बदलाव : CSR से सामाजिक परिवर्तन तक
-
जगुआर फाइटर जेट क्रैश से चुरू कांपा : भाणूदा गांव में दो नागरिकों की दर्दनाक मौत, आसमान से आया कहर
-
सब्र का पैग़ाम : हुसैनी रवैयों की रोशनी में अनुशासन और तहज़ीब की पुकार
-
विद्यापीठ एनईपी 2020 नियमों के तहत बना मल्टी डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय, नवीन सत्र से विद्यापीठ में बी.फार्मा पाठ्यक्रम शुरू – प्रो. सारंगदेवोत