
उदयपुर। उदयपुर में गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने क्षेत्र में लूटपाट करने वाली एक शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने शहर में कुल 6 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 4 मोबाइल, अवैध चाकू, एक बाइक, और एक ऑटो बरामद हुआ है।
थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि मुख्य आरोपी सोयेल खान उर्फ पोया, पंडित दीनदयाल नगर के एक फ्लैट में छिपा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर जब उन्होंने उस फ्लैट की तलाशी ली, तो सोयेल को डिटेन कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने साथियों पीयूष पमनानी उर्फ फियुज उर्फ बाबू और अल्ताफ उर्फ अल्तू के साथ मिलकर 6 लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
लूट की घटनाएं :
- जोगी तालाब : 17 अगस्त 2024 को एक राहगीर के साथ चाकू की नोक पर लूट।
- बलीचा : 20 अगस्त 2024 को बीजेपी ऑफिस के पास चाकू दिखाकर लूट।
- सवीना स्थित सीए सर्कल : राहगीर के साथ मारपीट कर लूट।
- गिरीजा व्यास पेट्रोल पंप : ट्रक चालक के साथ मारपीट कर लूट।
- ट्रांसपोर्ट नगर पावर हाउस : चाकू दिखाकर फोन छीनने की घटना।
अपराध की प्रकृति :
तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और लूट की घटनाओं से मिले पैसे को मौज-मस्ती और नशे में उड़ा देते थे। ये बदमाश रात के समय अकेले चलने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को चाकू दिखाकर डराते और फिर उनसे लूटपाट करते थे।
इस कार्रवाई से शहर में हाल ही में हुई लूट की घटनाओं पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को दबोचने में सफलता मिली है, जो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
About Author
You may also like
-
बांग्लादेश में शेख़ हसीना को 21 साल की जेल, बच्चों को पांच-पांच साल की सज़ा
-
व्हाइट हाउस के साये में गोलियों की गूंज — एक शहर, एक मुल्क और इंसानियत का ज़ख़्म
-
हांगकांग के ताई पो में भीषण अग्निकांड : 44 की मौत, 279 लापता; निर्माण कंपनी के तीन अधिकारी गिरफ्तार
-
हांगकांग फायर हादसा: कई इमारतों में आग, 4 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
-
20 समिट: प्रधानमंत्री ने आपदा प्रबंधन, स्पेस सहयोग और क्लीन एनर्जी पर रखे बड़े वैश्विक प्रस्ताव