महालक्ष्मी जन्मोत्सव : भटियानी चौहाटा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में 6 अक्टूबर को मनेगा

उदयपुर। भटियानी चौहाटा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में 6 अक्टूबर  को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर तैयारी कर ली गई है। भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

श्रीमाली जाती संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के ट्रस्टी जतिन श्रीमाली ने बताया कि सुबह 4:00 बजे षोडशोपचार पूजन व पंचामृत अभिषेक किया जाएगा उसके बाद महालक्ष्मी जी को विशेष श्रृंगार धराया जाएगा।

जन्मोत्सव के दिन सुबह 7 बजे से ही दर्शन प्रारम्भ हो जाएंगे। सुबह 10:00 बजे से श्री सूक्त पाठ एवं हवन का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूर्णाहुति शाम को 4:00 बजे होगी।


संध्या को मंदिर में सुंदरकांड का पाठ व विशेष भजन संध्या भी आयोजित होगी। मध्य रात्रि को 12:00 बजे महा आरती होगी उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।

About Author

Leave a Reply