उदयपुर। जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार देर शाम बड़गांव थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि गोगुंदा की तरफ से ट्रेलर उदयपुर की ओर आ रहा था, उसके आगे ही बाइक सवार चल रहा था। ट्रेलर चालक ने मोड़ आने पर अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ट्रेलर न्यूट्रल में होने से ब्रेक नहीं लग पाए। ऐसे में ट्रेलर ने आगे चल रहे बाइक सवार को कुचल दिया।
हादसे मे बाइक सवार कसनियावल निवासी चूना पिता रोड़ा गमेती गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रेलर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर करीब आधे घंटे तक भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में वहां से गुजर रहे RTO इंस्पेक्टर ने अपनी बोलेरो गाड़ी में गंभीर घायल को डालकर निजी पेसेफिक हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही ईसवाल चौकी से हैड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और ट्रेलर को जब्त कर थाने में लेकर आए। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देते हुए मामला दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर