नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही, नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि
इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न देशों के प्रमुख नेता भी शामिल हुए:
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
- भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे
- नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
- श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
- मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
- सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ
वाराणसी से जीत की हैट्रिक
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया। नरेंद्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले, जबकि अजय राय को 4,60,457 और बसपा के अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट प्राप्त हुए। पीएम मोदी ने वाराणसी सीट पर 1,50,513 वोटों से जीत हासिल की।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए ने 293 सीटें जीतीं, जबकि इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की। अन्य दलों को 17 सीटें मिलीं। भाजपा 240 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तीसरी शपथ ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा है, और उनके नेतृत्व में देश के आगे बढ़ने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?