कोटा। थाना रेलवे कॉलोनी अंतर्गत रंगपुर पुलिया के नीचे चाय की होटल पर युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी रजत पांडे उर्फ कालू बच्चा पुत्र सुरेश कुमार (19) निवासी कैलाशपुरी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने काफी प्रयास किया, इस दौरान गिरने से उसके हल्की चोट भी आई।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह रंगपुर पुलिया के नीचे चाय की होटल पर भारत मीना, पियूष, दिव्यांशु, अंकित, अज्जू के साथ मिलकर आरोपी रजत पांडे द्वारा जुनैद अख्तर पर जानलेवा हमला किया था। मामले में देवांशु उर्फ दिव्यांशु मीना और पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसपी चौधरी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ खींव सिंह के निर्देशन व एसएचओ भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम को सोमवार अलसुबह 3:00 बजे डीएसटी ने सूचना दी कि आरोपी रजत पांडे बापू कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में छुप कर बैठा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने झाड़ियों के पीछे छुप कर बैठे रजत को पकड़ना चाहा तो वह भागने लगा।
पीछा कर बार-बार रुकने को कहा गया, मगर वह रेलवे ट्रैक पर भागता रहा। पुलिस से बचकर भागने के प्रयास मे गणेशपुरा अंडरपास की पुलिया से नीचे की तरफ आरोपी रजत ने छलांग लगा दी। जिससे नीचे पानी की सप्लाई के पाइप पर गिरने से पांव में चोटें आ गई। अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी हथियार रखने का आदी है। इससे पहले भी इसके विरुद्ध जयपुर और कोटा में आठ आपराधिक मामले दर्ज है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा भी हथियार तस्करी के आरोप में इसे जयपुर में भरत मीणा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
About Author
You may also like
-
सेवा के बदले सुविधा शुल्क : नगर निगम उदयपुर में रिश्वत का नया फार्मूला, स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार धराए
-
“बेटे की तलाश में बिखर गया एक बाप… और फिर एक खोपड़ी ने बयां कर दी पूरी कहानी…”
-
नंद घर : सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस