कोटा। थाना रेलवे कॉलोनी अंतर्गत रंगपुर पुलिया के नीचे चाय की होटल पर युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी रजत पांडे उर्फ कालू बच्चा पुत्र सुरेश कुमार (19) निवासी कैलाशपुरी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने काफी प्रयास किया, इस दौरान गिरने से उसके हल्की चोट भी आई।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह रंगपुर पुलिया के नीचे चाय की होटल पर भारत मीना, पियूष, दिव्यांशु, अंकित, अज्जू के साथ मिलकर आरोपी रजत पांडे द्वारा जुनैद अख्तर पर जानलेवा हमला किया था। मामले में देवांशु उर्फ दिव्यांशु मीना और पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसपी चौधरी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ खींव सिंह के निर्देशन व एसएचओ भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम को सोमवार अलसुबह 3:00 बजे डीएसटी ने सूचना दी कि आरोपी रजत पांडे बापू कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में छुप कर बैठा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने झाड़ियों के पीछे छुप कर बैठे रजत को पकड़ना चाहा तो वह भागने लगा।
पीछा कर बार-बार रुकने को कहा गया, मगर वह रेलवे ट्रैक पर भागता रहा। पुलिस से बचकर भागने के प्रयास मे गणेशपुरा अंडरपास की पुलिया से नीचे की तरफ आरोपी रजत ने छलांग लगा दी। जिससे नीचे पानी की सप्लाई के पाइप पर गिरने से पांव में चोटें आ गई। अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी हथियार रखने का आदी है। इससे पहले भी इसके विरुद्ध जयपुर और कोटा में आठ आपराधिक मामले दर्ज है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा भी हथियार तस्करी के आरोप में इसे जयपुर में भरत मीणा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
About Author
You may also like
-
अरबपति मोहब्बत और उदयपुर की चमक में एक ज़रूरी सच्चाई…
-
फ़ातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, विवादों के बीच बैंकॉक में ताजपोशी
-
आज रंग है—अमीर ख़ुसरो के कलाम के साथ इमली वाले बाबा का उर्स मुकम्मल
-
आर्य समाज हिरण मगरी : महिला प्रकोष्ठ ने यज्ञ अनुष्ठान के साथ लिया सामाजिक जागरूकता का संकल्प
-
भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई : फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार