जयपुर। लोकतंत्र रक्षा मंच,उदयपुर उदयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा ने राजस्थान के लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान कार्यक्रम जयपुर स्थित अपने निवास स्थान पर 25 जून को रखा गया।
उदयपुर संभाग संयोजक दलपत सिंह दोशी ने बताया कि सायंकाल 6 बजे सम्मान समारोह शुरू हुआ। उदयपुर संभाग के लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान किया गया। इसमें प्रान्तीय उपाध्यक्ष सौभागचन्द नाहर, उदयपुर नगर विधायक ताराचंद जैन, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शांति लाल चपलोत, संभाग संयोजक दलपत सिंह दोशी, जिला संयोजक हिम्मत सिंह कोठारी, प्रदेश मंत्री खुबी लाल सिंघवी, जिला मंत्री हिम्मत लाल दुग्गड़, हेमेंद्र श्रीमाली, श्रीमती दमयन्ती शर्मा, ललित सनाढ्य,रमेश सैनी, भूपाल सिंह बाबेल, बसन्ती लाल बाबेल, पुरुषोत्तम सुखवाल, नरेन्द्र सिंह राजपूत, जगदीश नाथ रावल, तेज सिंह राजपूत बांसी, ऋषभ कुमार जैन, अशोक पटवा, रामचन्द्र मेहता ऋषभदेव, नानकदास झाड़ोल,रामेश्वर जोशी,रामचन्द्र दर्जी, कृष्ण वल्लभ शर्मा सलुम्बर, मोहन लाल जैन, गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, डूंगरपुर बांसवाड़ा जिला संयोजक राजेन्द्र कोठारी, प्रतापगढ़ अध्यक्ष मांगीलाल सुथार, राजसमन्द से अर्जुन पालीवाल, शिवानी सोनी, श्याम प्रसाद चण्डालिया, मावली से रमेश वैष्णव आदि का सम्मान शाल ओढ़ाकर व ताम्र पत्र देकर किया गया।
उदयपुर संभाग से जयपुर नहीं जा सके उनका सम्मान 15 अगस्त को जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?