अध्यात्म को अपनी दिनचर्या मे  लाकर ही परिवर्तन होगा : पूनम बहन

जीवन में आमूल चूल परिवर्तन संभव – ब्रह्माकुमारी पूनम बहन

 

उदयपुर। नौ दिवसीय “अलविदा तनाव हैप्पीनेस प्रोग्राम” के पांचवें दिन आज “परिवर्तन उत्सव” मनाया गया ।  ब्र.कु. पूनम बहन ने बताया आत्मा शरीर धारण कर धरती पर आती है व दुनिया के रंगमंच पर अपना किरदार निभाती है। अधिकांश को यह नहीं पता होता है की आत्मा का स्थाई निवास ब्रह्म लोक ( जिसे शिव बाबा धाम,  शांति धाम,  मुक्तिधाम, परमधाम भी कहा जाता है) मे होता है और अपने कर्मो के लेखा झेखा अनुसार शरीर धारण कर भूलोक मे जीवन व्यतीत कर पुनः ब्रह्म लोक मे ही लौट जाती है।

हमारे कर्मो के आधार पर हमे हमारा कुल , व्यवसाय , इष्ट मित्र आदि सब मिल तो गये अब हमारा कर्म श्रेत्र सुख ही सुख दे इसके लिये तीन बातों को अंगीकार करना होगा।

प्रथम : स्वयं से प्यार । प्रायः  लोग अपने किसी ना किसी ना किसी पहलू से नाखुश रह सदैव शिकायत करते रहते है जो उनके जीवन मे आ रही समस्या का ऐक प्रमुख कारण बनता है । अत: सर्वप्रथम खुद को स्वीकार करना सीखो कि मै जैसा भी हू सर्वश्रेष्ठ हू, परम पिता परमात्मा की संतान होकर उनकी तरह ही महान होने की सारी काबलियत रखता हूं, वर्तमान मे मै इस सृष्टि के रंगमंच पर एक महान कलाकार की भूमिका मे हू ।

कभी कभी अच्छे कर्म करने  के बाद कोई अन्य तारीफ करे ना करे आप स्वयं अपनी पीठ थपथपा लिया करें व अपने लिये ताली बजा लिया करें ताकि आपका मनोबल बड़ता जायेगा।

दूसरा : देवता की तरह जीना अर्थात सदा देने का ही भाव रखें । ब्रह्माण्ड का यह नियम है कि जो तुम दूसरों कि दोगे व गुणात्मक होकर पुनः तुम्हारे पास लौटेगा। अत: खुशी चाहने वालों को प्यार, आदर, सम्मान, सहयोग देते रहना होगा ।

तीसरा : प्रायः लोग पूजा पाठ धार्मिक स्थल जानकर इतिश्री कर लेते है जो पर्याप्त नहीं होता है । अपनी दिनचर्या मे आध्यात्म को स्थान देकर ही आमूल चूल परिवर्तन होगा । इसी के तहत नगर के 50 अति विशिष्ठ नागरिकों सहित सभी ने अपनी दिनचर्या मे प्रतिदिन लगभग एक धंण्टा आध्यात्म को देकर परिवर्तन लाने के संकल्प को दोहराते हुए दीप/मोमबत्ती / फ्लेश लाईट जला अत्यंत मनोहारी दीपोत्सव मनाया। अति विशिष्ठ नागरिकों मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री गिरजा व्यास, शहर विधायक ताराचंद जैन , पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी , शिक्षाविद प्रो विमल शर्मा, प्रो के पी तलेसरा, प्रो रणजीत सिंह सोजतिया, प्रकाश चंद वर्डिया, शिव रतन तिवारी, योगी मनीष,  डा. राजश्री वर्मा, सी ऐ श्याम सिंघवी सहित सभी का दीपोत्सव पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा उपरणा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

संस्थानों ने भी किया सम्मान;

आज के आयोजन मे कतिपय संस्थानों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर विधायक ताराचंद जैन,  तनावमुक्ति विशेषज्ञ ब्र.कु.पूनम बहन व रीटा बहन को उनके उद्बोधन व मार्गदर्शन हेतु , ब्रह्माकुमारी बहनो व मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा को कार्यक्रम मे सक्रिय सहयोग हेतु उपरणा, मुकुट उपरणा पहना स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

कल गुरुवार 16 मई को छटे सत्र मे मेडिटेशन द्वारा समस्या समाधान सिखाने हेतु “ध्यान उत्सव” मनाया जायेगा ।

About Author

Leave a Reply