हिन्दुस्तान जिंक का इकोजेन : 75 प्रतिशत कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ ग्रीन मेटल का नया वैश्विक मानक

उदयपुर। भारत की अग्रणी और विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक भविष्य की सस्टेनेबल इंडस्ट्री को आकार देने में नए आयाम जोड़ रही है। कंपनी का अत्याधुनिक और कम कार्बन जिंक ब्रांड इकोजेन आज एशिया में अपनी श्रेणी का पहला समाधान है, जो पारंपरिक जिंक की तुलना में 75% से भी कम कार्बन तीव्रता के साथ एक हरित बदलाव को गति दे रहा है।

ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग में भारत की बड़ी छलांग

इकोजेन का उत्पादन पूर्णतः रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित है और यह REACH प्रमाणित है। यह न केवल वैश्विक मानकों के अनुरूप है, बल्कि भारत के प्रमुख विकास क्षेत्रों— ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर को एक क्लीनर, स्मार्ट और सस्टेनेबल सप्लाई चेन की ओर ले जाने में मदद कर रहा है।

अनुमानों के अनुसार, स्टील को गैल्वेनाइज करने में इकोजेन के हर 1 टन उपयोग से 400 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकता है—जो कि औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में एक विशाल कदम है।

कंपनी की नवाचार-आधारित सस्टेनेबिलिटी दृष्टि

हिन्दुस्तान जिंक ने तकनीक और रिन्यूएबल एनर्जी के अद्भुत समन्वय से अपने परिचालनों को वैश्विक सस्टेनेबिलिटी गोल्स के साथ जोड़ते हुए उद्योग जगत को एक मजबूत संदेश दिया है—
सस्टेनेबल भविष्य केवल विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है।

जैसे-जैसे दुनिया कम कार्बन वाली सामग्रियों की ओर बढ़ रही है, इकोजेन “मेक इन इंडिया” की भावना के साथ एक ऐसा समाधान बनकर उभरा है जो—उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है, मजबूती और गुणवत्ता से समझौता नहीं करता, उद्योगों को उनके नेट-ज़ीरो सफर में सहयोग करता है।

सीईओ अरुण मिश्रा की दृष्टि : “सस्टेनेबिलिटी हमारे डीएनए में है”

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा-हमारे लिए सस्टेनेबिलिटी और नवाचार कोई रणनीति नहीं, बल्कि हमारी कार्यशैली की नींव है। इकोजेन, पारंपरिक उद्योगों की पुनर्कल्पना का प्रतीक है। कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ जिंक उत्पादन हमारे वैश्विक ग्राहकों को उनके पर्यावरणीय लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बनाता है। हम ऐसे उत्पादों के विकास पर केंद्रित हैं, जो दुनिया के कम कार्बन भविष्य को और तेज़ी से आगे बढ़ाएं।

वैश्विक सप्लाई नेटवर्क: 40 देशों तक पहुंच : एशिया, यूरोप, अमेरिका और दुनिया के 40+ देशों तक फैले अपने मजबूत वितरण नेटवर्क के साथ, हिन्दुस्तान जिंक इकोजेन को वैश्विक उद्योगों के लिए प्राथमिक कम कार्बन जिंक समाधान के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

कंपनी की विश्वस्तरीय उत्पादन सुविधाएँ, लगातार बढ़ता रिन्यूएबल एनर्जी उपयोग और अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को— विश्वसनीय, पर्यावरण-हितैषी, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, निरंतर उपलब्ध हो।

सस्टेनेबल मेटल्स में भारत का भविष्य यहीं से

जिंक और सिल्वर उत्पादन में तकनीकी उत्कृष्टता और पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर काम कर रही हिन्दुस्तान जिंक आज वैश्विक सस्टेनेबल मेटल्स लीडरशिप को नए मानक दे रही है। इकोजेन न केवल कंपनी की नवाचार क्षमता को प्रदर्शित करता है, बल्कि भारत को कम कार्बन अर्थव्यवस्था और जिम्मेदार विनिर्माण के नए युग की ओर ले जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

About Author

Leave a Reply