हिन्दुस्तान जिंक ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशनों के साथ ग्लोबल लीडरशिप को किया और सशक्त

 

क्वालिटी, सुरक्षा और रेगुलेटरी कंप्लायंस में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित

लो-कार्बन इनोवेशन और वर्ल्ड-क्लास मेटालर्जिकल क्षमता से सस्टेनेबल ग्लोबल सप्लाई चेन को मिला मजबूती

उदयपुर। विश्व की सबसे बड़ी और भारत की एकमात्र जिंक, लेड और सिल्वर इंटीग्रेटेड उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सर्टिफिकेशनों की श्रृंखला हासिल कर अपनी ग्लोबल विश्वसनीयता, तकनीकी उत्कृष्टता और उद्योग-नेतृत्व को और मजबूत किया है। इनमें यूरोपियन यूनियन के लिए आरईएसीएच कंप्लायंस, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन और सिल्वर के लिए लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) की गुड डिलीवरी मान्यता प्रमुख हैं।

ये उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि हिन्दुस्तान जिंक अपने सभी प्रोडक्ट्स में उच्च शुद्धता, निरंतर गुणवत्ता और सुरक्षित उत्पादन सुनिश्चित करते हुए सबसे कड़े ग्लोबल क्वालिटी और रेगुलेटरी मानकों पर खरा उतर रहा है।

अत्याधुनिक डिजिटल क्वालिटी सिस्टम, उन्नत स्मेल्टिंग टेक्नोलॉजी और मजबूत एंड-टू-एंड प्रोसेस कंट्रोल के जरिए कंपनी एक विविध और विश्व-स्तरीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो प्रदान करती है। इसमें स्पेशल हाई ग्रेड जिंक, हाई ग्रेड जिंक, कंटीन्यूअस गैल्वनाइजिंग ग्रेड जिंक, डाई-कास्टिंग के लिए जिंक-बेस्ड अलॉय इंगोट्स एवं बिलेट्स (ZN Al4), साथ ही LBMA प्रमाणित 99.99% शुद्ध सिल्वर बार और सिल्वर पाउडर शामिल हैं।
इन प्रोडक्ट्स का उपयोग ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में किया जाता है, जो कंपनी की इंडस्ट्री-फर्स्ट अप्रोच और भरोसेमंद सप्लाई क्षमता को दर्शाता है।

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा,
“हिन्दुस्तान जिंक में क्वालिटी हमारे लिए केवल एक मानक नहीं, बल्कि हमारी कार्यसंस्कृति का मूल है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन हमारी जीरो-डिफेक्ट सोच, निरंतर सुधार और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम हैं। हम इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और जिम्मेदार खनन के जरिए ग्लोबल बेंचमार्क को लगातार ऊंचा कर रहे हैं।”

कंपनी ने प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ-साथ सस्टेनेबिलिटी में भी उद्योग-नेतृत्व स्थापित किया है। हिन्दुस्तान जिंक का लो-कार्बन ग्रीन जिंक – ‘ईकोजेन’, रिन्यूएबल एनर्जी से निर्मित है और लाइफ-साइकिल असेसमेंट के माध्यम से प्रमाणित है। प्रति टन जिंक पर 1 टन से कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ, जो वैश्विक औसत से लगभग 75% कम है, ईकोजेन ग्राहकों को उनके स्कोप-3 एमिशन को प्रभावी रूप से घटाने में मदद करता है और एक मजबूत, सस्टेनेबल सप्लाई चेन को सक्षम बनाता है।

क्वालिटी, इनोवेशन, प्रोसेस एक्सीलेंस और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति इस समग्र दृष्टिकोण ने हिन्दुस्तान जिंक को इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स (ICMM) की सदस्यता दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह इस प्रतिष्ठित वैश्विक संस्था में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

40 से अधिक देशों में अपनी मौजूदगी के साथ, हिन्दुस्तान जिंक ग्लोबल सर्टिफिकेशन, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन क्वालिटी मैनेजमेंट और सस्टेनेबल वैल्यू क्रिएशन के जरिए न केवल अपनी निरंतर प्रगति को दर्शा रहा है, बल्कि जिम्मेदार माइनिंग और मेटल्स प्रोडक्शन के भविष्य को भी आकार दे रहा है।

 

 

Hindustan Zinc, global leadership, international certifications, REACH, BIS, LBMA, quality excellence, safety standards, regulatory compliance, metallurgical innovation, low-carbon production, EcoGen, sustainable supply chain, process excellence, zero-defect mindset, responsible mining, ICMM membership, renewable energy, high-purity metals, zinc, lead, silver, global presence, technology-driven, sustainable value creation

About Author

Leave a Reply