
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सदाबहार रोमांटिक हीरो और ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर अभिनेता विश्वजीत चटर्जी का 14 दिसंबर को जन्मदिन है। थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विश्वजीत अपने दौर के सबसे हैंडसम और लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते थे। रोमांस से भरपूर किरदारों ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया, लेकिन करियर के शिखर पर लिया गया एक फैसला उनकी सफलता पर भारी पड़ गया।
4 दिसंबर 1936 को कोलकाता में जन्मे विश्वजीत चटर्जी का बचपन वहीं बीता। उन्होंने थिएटर के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा और बाद में बंगाली फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अपनी प्रतिभा और आकर्षक व्यक्तित्व के दम पर उन्होंने जल्द ही हिंदी सिनेमा में भी पहचान बना ली और खुद को एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित किया।
हिंदी सिनेमा में विश्वजीत ने ‘कोहरा’, ‘अप्रैल फूल’, ‘मेरे सनम’, ‘नाइट इन लंदन’, ‘दो कलियां’ और ‘किस्मत’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों की अपार सफलता ने उन्हें रोमांटिक हीरो की मजबूत छवि दी और वह अपने समय के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाए। उनकी फिल्मों में रोमांस का जादू दर्शकों को खूब भाता था।
अपने करियर में विश्वजीत चटर्जी ने आशा पारेख, वहीदा रहमान, मुमताज और माला सिन्हा जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया। हर अभिनेत्री के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और वह हर किरदार में सहज रूप से ढल जाते थे।
कहा जाता है कि विश्वजीत के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अभिनय के क्षेत्र में जाए। वे चाहते थे कि वह कोई स्थिर और सुरक्षित नौकरी करें, लेकिन विश्वजीत ने अपने दिल की सुनी और अभिनय को ही अपना रास्ता चुना। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बंगाली और हिंदी सिनेमा दोनों में खास मुकाम हासिल किया।
एक समय ऐसा भी था जब उनका करियर शिखर पर था और उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती थी। हालांकि, इसी पीक दौर में एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और निर्देशन में हाथ आजमाने का फैसला किया। वर्ष 1975 में उन्होंने ‘कहते हैं मुझको राजा’ फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया, जिसमें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा जैसे बड़े सितारे नजर आए।
भारी स्टारकास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इस नाकामी से विश्वजीत चटर्जी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ और अभिनेता के रूप में वर्षों की कमाई दांव पर लग गई। इसके बाद उन्होंने दोबारा अभिनय में वापसी की कोशिश की, लेकिन वक्त और हालात ने उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया और उनका चमकता करियर धीरे-धीरे ढलान पर आ गया।
Keywords: Biswajeet Chatterjee, King of Romance, Bollywood Actor, Hindi Cinema, Classic Bollywood, Film Career, IANS
About Author
You may also like
-
स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि : बेटे प्रतीक बब्बर हुए भावुक, बोले—आप हमेशा दिल में रहेंगी
-
यूपी बीजेपी की कमान पंकज चौधरी को? OBC संतुलन, योगी समीकरण और 2027 की सियासी तैयारी
-
हज 2026 : सरकार ने जारी किया सर्कुलर, किरेन रिजिजू ने की जल्द आवेदन करने की अपील
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा