
उदयपुर। किसी का हाथ थाम कर हर परिस्थिति में उसका सहारा बनने का वादा ही जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। और यही सौभाग्य जब उन लोगों तक पहुँचे, जो गरीबी या दिव्यांगता की वजह से शादी जैसे पावन संस्कार से वंचित रह जाते हैं—तो यह केवल विवाह नहीं, बल्कि ईश्वर की करुणा का प्रत्यक्ष स्वरूप बन जाता है।
नारायण सेवा संस्थान एक बार फिर इस करुणा को आकार देने जा रहा है। आगामी 30 व 31 अगस्त को लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में 44वाँ नि:शुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह आयोजित होगा, जहाँ 51 जोड़े सात फेरे लेकर जीवन के नए सफर पर निकलेंगे।
जब प्यार सीमाओं को तोड़ देता है
इनमें कोई है जिसकी आँखें रोशनी से खाली हैं, कोई जिसके पैर बचपन में पोलियो ने छीन लिए। कोई घिसटकर चलता है, कोई शब्दों से वंचित होकर इशारों में सपने बुनता है। कुछ जोड़े ऐसे भी होंगे जहाँ एक साथी दिव्यांग है और दूसरा सकलांग—लेकिन दिल से दिल जुड़ते हैं तो शरीर की सीमाएँ महत्वहीन हो जाती हैं।
ये सभी जोड़े दुनिया को यह सिखाएँगे कि—“सच्चा साथ आत्मा और मन का होता है, शरीर का नहीं।”
आशीर्वादों से सजेगा मंडप
30 अगस्त को सुबह 10:15 बजे संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’, सहसंस्थापिका कमला देवी और अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल गणपति स्थापना के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
मेहंदी, संगीत और बिंदोली जहाँ हंसी-खुशी के रंग भरेंगी, वहीं 31 अगस्त को वैदिक मंत्रों की पावन ध्वनि और पवित्र अग्नि के सात फेरे इन युगलों को जीवनभर के लिए एक-दूसरे का हमसफ़र बना देंगे।
डोली की विदाई—आंखें नम करने वाला क्षण
समारोह का सबसे भावुक पल तब होगा, जब बेटियाँ प्रतीकात्मक डोली में बैठकर अपने जीवनसाथी संग विदा होंगी।
उस क्षण बहते आँसू केवल पिता के न होंगे, वहाँ खड़े हर व्यक्ति की पलकों से नमी टपकेगी। क्योंकि यह सिर्फ विदाई नहीं होगी—यह समाज को दिया गया संदेश होगा कि—“हर बेटी, चाहे निर्धन हो या दिव्यांग, वह भी गरिमा और सम्मान से अपने घर की लक्ष्मी बनकर विदा होती है।”
कहानियाँ जो दिल छू लेंगी





नवजीवन का उपहार
संस्थान हर जोड़े को गृहस्थी की जरूरी सामग्री देगा—पलंग, अलमारी, बर्तन, सिलाई मशीन, बिस्तर, चूल्हा, पंखा और श्रृंगार सामग्री तक। यह उपहार सामान नहीं, बल्कि आशीर्वाद का प्रतीक होगा—ताकि उनकी नई जिंदगी खुशियों से भर जाए।
यह विवाह नहीं—मानवता का उत्सव है
अब तक 43 सामूहिक विवाहों में 2459 जोड़े अपने-अपने सपनों का घर बसा चुके हैं। इस बार भी पूरा देश ऑनलाइन प्रसारण से इन अनोखे मिलनों का गवाह बनेगा।
51 जोड़े जब सात फेरे लेंगे, तो वह सिर्फ एक वैवाहिक रस्म नहीं होगी… वह होगी समर्पण, करुणा और सामाजिक समरसता की सबसे सुंदर तस्वीर।
About Author
You may also like
-
राजस्थान विद्यापीठ : दस दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आगाज, शिक्षा, मूल्यों और स्वास्थ्य पर जोर
-
अमित शाह का बड़ा बयान – प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री जेल में रहकर सरकार नहीं चला सकते
-
एआई प्रक्रियाओं को मजबूत बना सकता है, लेकिन करुणा और आत्मीयता का विकल्प नहीं : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
-
गोविंदा–सुनीता आहूजा: 38 साल पुराने रिश्ते पर तलाक़ की दस्तक
-
राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 6 ट्रेनी अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी