उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

उदयपुर। रेलवे द्वारा महा कुभ मेले 2025 के लिए उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. 09609/09610, उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 19.01.25 को 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन व 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेषल रेलसेवा धनबाद से दिनांक 20.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन व 01.40 बजे प्रस्थान कर 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।

सोर्स : मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

About Author

Leave a Reply