
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह ने स्व. महेंद्र सिंह मेवाड़ को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने बताया कि समोर बाग पैलेस में 2021 में स्व. महेंद्र सिंह मेवाड़ के साथ शिक्षा और जल प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई थी।
इस मुलाकात में, प्रो. अमेरिका सिंह के साथ-साथ विश्वराज सिंह मेवाड़, भंवरराज देवज्यादित्य सिंह मेवाड़, प्रताप सिंह झाला तलावदा और देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी भाग लिया। चर्चा के दौरान, महाराणा भूपाल सिंह जी के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया, जिसमें भारत के एकीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उनके दृष्टिकोण का उल्लेख किया गया।
यह बैठक महेन्द्र सिंह मेवाड़ की स्थायी धरोहर के संरक्षण और मेवाड़ के जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को आगे बढ़ाने के विचारों के लिए एक प्रेरक कदम था। साथ ही, इस दौरान आगामी 22 फरवरी 2021 को महाराणा भूपाल साइन्स कॉलेज में आयोजित होने वाले भूपाल जयन्ती समारोह के आयोजन पर भी विमर्श किया गया।
यह मुलाकात महेन्द्र सिंह मेवाड़ की प्रेरक नेतृत्व शैली और उनके विचारों के सम्मान का एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो मेवाड़ की धरोहर और विकास के प्रति उनकी अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
About Author
You may also like
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
नगर निगम उदयपुर के कर्मी जुम्मा खान ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया अपने नाम