नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति का अनुमान करीब 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,490 करोड़ रुपए) लगाया गया है। इसके साथ ही वह दुनिया के चुनिंदा सेलेब्रिटीज़ में शुमार हो गए हैं जिनकी संपत्ति अरबों डॉलर तक पहुंच चुकी है।
59 वर्षीय शाहरुख़ ख़ान को अक्सर ‘किंग ऑफ़ रोमांस’ कहा जाता है। उन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज़्यादा समय बिताया है और अभिनय के अलावा व्यवसायिक मोर्चे पर भी खुद को मज़बूती से स्थापित किया है।
हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद के अनुसार, शाहरुख़ ख़ान का अरबपति दर्जा मुख्य रूप से उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (नाइट राइडर स्पोर्ट्स) में हिस्सेदारी की वजह से है।
इसके अलावा उनकी कमाई में फिल्मों की आय, ब्रांड विज्ञापन और रियल एस्टेट में निवेश शामिल है।
अन्य भारतीय सेलेब्रिटीज़ भी सूची में
हुरुन की सूची में इस साल चार और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और उनके परिवार भी शामिल हुए हैं।
शाहरुख़ की को-एक्टर जूही चावला और उनका परिवार दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 880 मिलियन डॉलर (7,790 करोड़ रुपए) बताई गई है।
अभिनेता ऋतिक रोशन 260 मिलियन डॉलर (2,160 करोड़ रुपए) के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
निर्देशक करण जौहर की संपत्ति लगभग 200 मिलियन डॉलर (1,880 करोड़ रुपए) आँकी गई है।
अमिताभ बच्चन और उनका परिवार 183 मिलियन डॉलर (1,630 करोड़ रुपए) के साथ सूची में शामिल हैं।
वैश्विक सेलिब्रिटी क्लब में शाहरुख़
शाहरुख़ की एंट्री उन्हें दुनिया के उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज़ की कतार में खड़ा करती है, जिनकी संपत्ति अरबों डॉलर में है। इसमें पॉप स्टार रिहाना, गोल्फ़र टाइगर वुड्स, गायिका टेलर स्विफ़्ट और हॉलीवुड अभिनेता अर्नॉल्ड श्वार्ज़नेगर जैसे नाम शामिल हैं।
फोर्ब्स पत्रिका ने हाल ही में टेलर स्विफ़्ट की नेटवर्थ 1.6 अरब डॉलर (14,000 करोड़ रुपए से अधिक) बताई थी।
बदलती भारतीय अर्थव्यवस्था का संकेत
विशेषज्ञों के अनुसार, शाहरुख़ का अरबपति क्लब में शामिल होना भारतीय अर्थव्यवस्था के बदलते स्वरूप को दर्शाता है।
जुनैद ने कहा, “जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था परिपक्व हो रही है और वेल्थ क्रिएशन के नए चरण में बढ़ रही है, वैसे-वैसे पारंपरिक क्षेत्रों से इतर खेल, मनोरंजन और आईपी-आधारित व्यवसाय नए स्रोत बनते जा रहे हैं।”
उन्होंने इसकी तुलना अमेरिका से की, जहां पहले अमीरों की सूची उद्योगपतियों और बैंकरों से भरी रहती थी, लेकिन अब इसमें स्पोर्ट्स टीम मालिक, मीडिया दिग्गज और सेलिब्रिटी ब्रांड्स शामिल हैं।
अरबपतियों की संख्या 350 के पार
हुरुन इंडिया के मुताबिक, इस साल भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 350 से अधिक हो गई है। इस सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अदानी क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
शाहरुख़ ख़ान की यह उपलब्धि न केवल उनके करियर और व्यवसायिक समझ की गवाही देती है, बल्कि भारत के मनोरंजन उद्योग और बदलती अर्थव्यवस्था की भी ताक़त को सामने लाती है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान
-
कांतारा चैप्टर 1 ने मचाई धूम, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत
-
भारत-वेस्ट इंडीज़ टेस्ट : सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से 162 पर ढेर हुई वेस्ट इंडीज़ टीम
-
उदयपुर में 70 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन, हनुमानजी ने 100 फीट की लंका जलाई
-
रुपया बनेगा वैश्विक ताकत : आरबीआई के नए फैसले से भारत की स्थिति होगी मजबूत