फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। कुमावत पंचायत संस्थान, सूरजपोल (कुमावतपुरा), उदयपुर का शपथग्रहण समारोह बुधवार को सादगी और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कुमावत पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठों की उपस्थिति के बीच नवचयनित पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद की शपथ ली।
इस दौरान कन्हैयालाल नाहर को अध्यक्ष, मदन सिंह बाबरवाल को उपाध्यक्ष, भरत कवाया को महामंत्री, कुन्दन सलवाडिया को मंत्री तथा नरेन्द्र झालवार को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल जी सडुन्दीयाँ ने की।
इस मौके पर समाज के कई गणमान्यजनों की उपस्थिति रही जिनमें पुष्कर झांकरवाल, डुंगरसिंह बबेरीवाल, लीलाधर घीया, दुर्गेश झालवार, हरीश ईठारा, पंकज झालवार, परसराम कवाया, हरीश घीया, जगदीश धनारिया, पुष्करराज झालवार, प्रकाश ईठारा, सुधीर पालडीया, घनश्याम झालवार, कमलेश नाहर और मदन सिंह मेरावडीया प्रमुख रहे।
समारोह में महिला शक्ति की भी विशेष भागीदारी देखने को मिली। उपस्थित महिलाओं में टमु बाई कवाया, तारा सलवाडीया, कला ईठारा, नर्बदा घीया, धन कुंवर नाहर, सुमित्रा घीया, सीता बबेरीवाल, राधा कवाया और कमला कवाया प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
करीब 100 से 200 समाजबंधुओं की मौजूदगी में संपन्न हुए इस आयोजन में समाजहित और सामूहिक विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
About Author
You may also like
-
आयड़ नदी पेटे में गलत पौधारोपण पर उठे सवाल, विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद पूर्व समिति सदस्य ने प्रशासन को लिखा पत्र
-
शायराना उदयपुर परिवार का मासिक स्नेह मिलन समारोह 27 जुलाई को, भक्ति रस रहेगा केंद्र में
-
उदयपुर से आई दिल को चीर देने वाली खबर : एक पिता टूटा… और एक पूरा परिवार हमेशा के लिए ख़ामोश हो गया
-
सरकारी स्कूलों में तकनीकी क्रांति : हिन्दुस्तान जिंक की एसटीईएम लैब्स से बदलता शिक्षा का चेहरा
-
हादसे की दस्तक : रूस में 49 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, मलबा मिला