उदयपुर। सालवी बुनकर समाज साट खेड़ा उदयपुर संभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी यशवंत खानडेला ला ने बताया कि उदयपुर संभाग की 16 टीमों ने करीब इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रथम दिन उद्घाटन में रणजी ट्रॉफी के मुख्य अतिथि शेर सिंह राणा समाज के अध्यक्ष ने उद्घाटन मैच कर शुरुआत की आज समापन में एलवा माता क्लब वर्सेज करणपुर फाइनल में पहुंची जिसने करणपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और करणपुर ने एलवा माता को पराजय कर विजय हासिल की।
जीत की ट्रॉफी अपने नाम की इस अवसर पर समाज जन के अध्यक्ष पदाधिकारी और किंग सेना के पदाधिकारी भी मौजूद रहे विजेता टीम को ₹5100 नकद राशि उपविजेता टीम को ₹200 नगद राशि दी गई। इस अवसर पर
अध्यक्ष किशनलाल वरी, शंकरलाल, गिरिराज, सरपंच तेजपाल सालवी पुकार लाल मांगीलाल , बंसी लाल ,मोहन लाल चुन्नी, लाल गणेश लाल, साथ ही किंग सेना के प्रमुख कुंवर गगन सिंह राव ने सभी टीमों के लिए एंट्री फीस उनके द्वारा दी गई टीमों का प्रोत्साहन किया किंग सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंदर सिंह जी राव गोपाल सिंह बिजोलिया, गुलाब सिंह बोयना, प्रकाश सालवी युवा मंच के सुनील पचोर देवेंद्र खान डेला, कन्हैयालाल ,दौलत ,किशन लाल नरेश ,महेंद्र ,खंडेला चंद्रप्रकाश, शांतिलाल ,मुकेश ,विष्णु, छगनलाल ,सभी कार्यकर्ता एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
युग चैलानी का सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में बड़ा धमाका
-
राउप्रा विद्यालयों में मनाया खेल दिवस : खेल गतिविधियों रुमाल झपट्टा, जलेबी रेस, चम्मच रेस हुई
-
14 वर्ष आयु वर्ग के जिला स्तरीय खेल कैलेंडर में संशोधन आदेश जारी, 4 खेलों की आयोजन तिथियों व एक में आयोजन स्थल में बदलाव किया
-
राजस्थान फुटबॉल संघ की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न : दिलीप सिंह शेखावत सचिव और शकील अहमद उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
-
उदयपुर के स्वयं बने राजस्थान के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी