सैयद हबीब, उदयपुर
“जी हाँ, नारायण सेवा संस्थान और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के सयुंक्त तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन का खेल जारी है। मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश ऐसा कि यकीन मानिए, दिलों को दहला देने वाले शॉट और बेमिसाल गेंदबाज़ी से ये खिलाड़ी साबित कर रहे हैं कि जज़्बा हर बंदिश को मात दे सकता है!
उड़ीसा बनाम तमिलनाडु के मैच की शुरुआत होती है, उड़ीसा ने टॉस जीतकर तमिलनाडु को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। तमिलनाडु ने 158 रन बनाए, मगर उड़ीसा ने आठ विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। अक्षय साहू को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया! और ये था वो लम्हा जब एक शानदार चौके के साथ उड़ीसा ने जीत की मंज़िल पाई। वाह, क्या खेल है साहू का!
दूसरे मैदान पर, विदर्भ और बिहार के बीच मुकाबला हुआ, जहाँ विदर्भ ने 148 का स्कोर सेट किया और बिहार ने 6 विकेट पर 149 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मैदान में वकार यूनिस ने वो करिश्माई खेल दिखाया कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया गया। क्या जलवा दिखाया है वकार ने, एक-एक शॉट जैसे शेर की दहाड़!
अब रुख करते हैं तीसरे मैच की तरफ, जहाँ झारखंड ने हिमाचल के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हिमाचल को 117 रन पर रोकने के बाद झारखंड ने 4 विकेट पर 118 रन बनाए। विकास यादव, जो मैन ऑफ द मैच रहे, उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी ने खेल का नक्शा ही बदल दिया। ऐसे लगा मानो मैदान का बादशाह वही हो!
आंध्रा बनाम बड़ौदा का मुकाबला एकतरफा रहा। आंध्रा ने 4 विकेट पर 220 का धुआंधार स्कोर खड़ा किया और बड़ौदा को मात्र 74 रन पर समेट दिया। 146 रन से जीतने वाली आंध्रा के किट्टू उप्पलापति ने मैदान में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। कमाल का खेल!
दूसरी पारी में गुजरात ने मध्यप्रदेश को 51 पर ढेर करते हुए सिर्फ 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन बना कर जीत दर्ज की। मुख्तार बिहारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।”
नतीजे की घोषणा :
“दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज मैदान पर वो दिखा दिया जिसे किसी ने शायद सोचा भी नहीं था। हर मैच में जीत की कहानी, एक नयी मिसाल और नए सितारे। समस्त मैन ऑफ द मैच प्लेयर्स को 11,000 रुपए और ट्रॉफी से नवाज़ा गया। खेल की ये भावना और जज़्बा ही असली जीत है!
कल के मुकाबले और भी दिलचस्प होने वाले हैं, जहाँ दिल्ली, हिमाचल, तमिलनाडु, विदर्भ, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मुंबई, गुजरात और कई और टीमें भिड़ेंगी। तो तैयार हो जाइए, और देखते रहिए कैसे ये सितारे अपनी मेहनत और लगन से नई कहानियाँ लिखते हैं!”
इस तरह के खेल की कमेंट्री हमें ये याद दिलाती है कि हिम्मत और हौसला, किस्मत को बदलने की ताक़त रखता है!
About Author
You may also like
-
एलिवेटेड रोड निर्माण को मिली रफ्तार, कोर्ट चौराहे पर मंदिर परिसर अधिग्रहित भूमि पर सड़क कार्य शुरू, मंदिर का मूल स्वरूप सुरक्षित रहेगा
-
घाट बचाओ – संस्कृति बचाओ : झीलों की स्वच्छता और आस्था के केंद्र खतरे में
-
पुलिस हिरासत में ज्वेलरी व्यापारी की मौत — सवालों के घेरे में कांकरोली थाने की कार्यप्रणाली, अधिकारियों पर क्यों नहीं कार्रवाई?
-
नागर घाट महादेव मंदिर विवाद : अतिक्रमण, मूर्ति खंडन और पूजा-अर्चना पर रोक से नाराजगी
-
उदयपुर पुलिस की मिसाल — 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, अफवाह फैलाकर हिंसा करने वाले भी दबोचे गए