वानखेड़े में खेल और दोस्ती का जश्न : सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को भेंट की वर्ल्ड कप जर्सी, मेसी ने थामा तिरंगा

मुंबई। क्रिकेट और फुटबॉल की दो महान हस्तियों का ऐतिहासिक मिलन उस वक्त देखने को मिला, जब सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी भेंट की। यह पल खेल भावना, आपसी सम्मान और वैश्विक दोस्ती का प्रतीक बन गया।

तीन दिवसीय ‘GOAT इंडिया टूर’ के तहत भारत पहुंचे लियोनल मेसी दौरे के दूसरे दिन मुंबई आए। शाम करीब 5.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने पर मेसी ने अपने साथी खिलाड़ियों लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ अर्जेंटीना और भारत का झंडा थामकर दर्शकों का अभिवादन किया। मेसी को तिरंगा थामे देख स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा।

इस खास मौके पर मेसी ने भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री से मुलाकात की और उन्हें जर्सी व मोमेंटो भेंट किया। मैदान पर बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए और दर्शकों की ओर फुटबॉल उछालते हुए मेसी ने फैंस का दिल जीत लिया। पेनल्टी शूटआउट और स्टेडियम का चक्कर लगाते समय ‘बार्का-बार्का’ के नारों ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया।

इस आयोजन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बॉलीवुड सितारे अजय देवगन, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे। टाइगर श्रॉफ और सुनील छेत्री के साथ खेला गया फ्रेंडली मैच 1-1 से ड्रॉ रहा, जिसने शाम को और यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपनी 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जर्सी भेंट की। यह क्षण सिर्फ दो महान खिलाड़ियों की मुलाकात नहीं, बल्कि क्रिकेट और फुटबॉल के जरिए भारत और दुनिया के बीच जुड़ाव का उत्सव बन गया।

Keywords : Sachin Tendulkar, Lionel Messi, Wankhede Stadium, GOAT India Tour, World Cup Jersey, Indian Tricolour, Football Cricket Unity, Mumbai Event, Sunil Chhetri, Sports Celebration

About Author

Leave a Reply