उदयपुर कलेक्टर TAD आयुक्त बने तो शकील हुसैन को सहायक खेल अधिकारी बनाकर साथ ले गए

क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष पुनिया, राज्यमंत्री बामनिया एवं आयुक्त ताराचंद मीणा का जताया आभार

उदयपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के नोडल अधिकारी एवं पूर्व जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में सहायक खेल अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।

उन्होंने इसके लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पुनिया, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त ताराचंद मीणा का आभार व्यक्त किया है।

हुसैन ने बताया कि उदयपुर के पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में जिले में खेलों के विकास के लिए अभिनव प्रयास किए गए जिनकी बदौलत हजारों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला एवं अपने जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि जनजाति अंचल में विभिन्न खेलों में प्रतिभाओं और खेलों के विकास की अपार संभावना है और उसी के अनुरूप अब वे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में भी आयुक्त मीणा के साथ मिलकर खेल क्षेत्र की प्रगति अधिकाधिक सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

About Author

Leave a Reply