Anushka Academy : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगी नई राह – सुराणा

उदयपुर। आर एन टी मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में अनुष्का ग्रुप की ओर से आई. ए. एस. और आर. ए. एस. के लिए भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में आगामी आई. ए. एस. और आर.ए.एस. जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप का गहरा विवेचन किया गया। जिसमे विषय विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम को रणनीतिक तौर पर सूचीबद्ध करते हुए अध्यापन की दिशा को तय करने के बारे में बताया गया। इन परीक्षाओं में प्रत्येक विद्यार्थी के सपने जुड़े हुए हैं इन्हें सही दिशा प्रदान करने के लिए प्रेरणा मात्र की आवश्यकता हैं।

संस्थान के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा* ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य और योजनाओं का होना अत्यंत आवश्यक है। योजनाओं के लिए विद्यार्थी के जीवन मे अपने आदर्श व्यक्तित्व का होना आवश्यक है ।

 संस्थान के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने बताया कि संस्थान ने पिछले कई वर्षों से अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है और आगे भी श्रेष्ठ परिणाम के साथ विद्यार्थियों की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के साथ उनके अनुभव जानने का अवसर मिला।

संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में सही मार्गदर्शन का होना आवश्यक है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यदि विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन मिलता है तो वह अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों तक पहुंचता है।

इस सेमिनार में वर्तमान आईएएस, आरएएस के साथ-साथ सेवानिवृत अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी श्री एस.एल. बोहरा, आई पी एस अधिकारी डॉ टी.सी.डामोर, सेवानिवृत्त आई एफ एस श्री विश्रूत अभिन्ना, वर्तमान में उदयपुर एस डी एम एवं यूपीएससी 2020 बैच के AIR 3 सुश्री प्रतिभा वर्मा, मीरा गर्ल्स गवर्मेंट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.मीना बया, गवर्मेंट कॉलेज बड़गांव के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान आर.ए.एस. अधिकारी श्री दीपक मेहता, तहसीलदार गोवर्धन सागर, अभय सिंह राव, सहायक आचार्य डॉ. टीकम चंद धाकल, मीरा गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अंजु बेनीवाल के साथ सेमिनार के मुख्य वक्ताओं के रूप में दिल्ली से पधारे श्री निपुण आलम्बायन, वर्तमान आई एफ एस श्री आर.के.जैन, दिल्ली से राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ.अनुज श्रीवास्तव, प्रणय जैन, संजय वैष्णव, हेमंत बाबेल आदि उपस्थित रहे।

श्री एस.एल.बोहरा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गंभीरता के साथ अखबार का अध्ययन करना चाहिए। डॉ. टी.सी.डामोर ने बताया कि IAS/ RAS के जीवन की यात्रा कैसी होती है। विश्रुत अभिन्ना ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नीतिशास्त्र की महत्ता क्या होती है।

वही प्रतीभा वर्मा द्वारा बच्चों के जिज्ञासा भरे सवालों का समाधान करके अपनी मेहनत में ईमानदारी और सच्चाई रखने का संदेश दिया गया। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा अपने जीवन के अनुभवों को साझा करके जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारित करने का बताया गया।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जागरूक करने के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न, सिलेबस ,अखबार कैसे पढ़े ,नोट्स कैसे बनाएं इन सभी के बारे में मार्गदर्शन मिला। कई विद्यार्थियों के जिज्ञासा भरे सवालों का उन्हें समाधान मिला तथा इसी के साथ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में लाभान्वित विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री भी वितरित की गई तथा सेमिनार में आये सभी अभ्यर्थियों को अनुप्रति योजना से अवगत करवाया। 

कार्यक्रम के दौरान डॉ.रंजना सुराणा,मनोहर खजांची ,भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा,राहुल सुराणा, डॉ क्षेत्रपाल सिंह ,जितेंद्र मेनारिया, हर्षिल कुमावत, शैलेंद्र चारण, जगपाल सिंह शक्तावत, ध्रुव टांक, मयंक गुप्ता,प्रतिभा शर्मा, चांदनी परमार, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, रेखा मीणा, गिरजा साल्वी, धनवंती सोलंकी, जीमी रोत, ममता साल्वी, रानी शर्मा, प्रेम पटेल, निर्मल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच का संचालन ज्योति जैन, तुषार शर्मा, दर्शना चौहान, ऋषिता चांदवानी, कृतिका मेनारिया, प्रीति भोई, और तनीषा बंबोरिया के द्वारा किया गया।

About Author

Leave a Reply