दुःख जताते हुए कहा – राजस्थान जैसे शांत प्रदेश को कांग्रेस ने अपराधों का गढ़ बना दिया
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा धरियावद में महिला को निर्वस्त्र करने की घटना पर दुःख जताते हुए कांग्रेस के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने धरियावद में पीड़िता से मुलाकात करने के बाद अपने बयान में कहा कि राजस्थान में जिस तरह से महिला अत्याचार बढे है, यह कांग्रेस सरकार की नाकामी है। यह शायद पहला मौका है जब मुख्यमंत्री स्वयं पीडिता से मिलने पंहुचे है। अलवर में गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए मुख्यमंत्री तभी गये थे जब राहुल गांधी आये थे। सांसद दीया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ का नारा देने वाले नेता राजस्थान क्यों नही आते।
सांसद दीया कुमारी ने कहा की ऐसी घटनाओं के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए। घटना के दो दिन बाद तक स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया पर विडियों वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। राजस्थान में क़ानून व्यवस्था की स्थिति कितनी ख़राब है ये सभी जानते है औऱ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की तो बाढ़ ही आ गयी है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म, दुर्व्यवहार हो रहा है, साधू-संतों की हत्याए हो रही है, दलित युवकों को कुचल कर मारा जा रहा है। राजस्थान में ऐसे हालात कभी नहीं थे। राजस्थान शांत प्रदेश था पर कांग्रेस ने इसे अपराधों का गढ़ बना दिया है। ये सब अब राजस्थान में ज्यादा दिन नहीं चलेग।
About Author
You may also like
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सपरिवार राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की, पारस्परिक पारिवारिक संबंधों पर चर्चा की
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और हरितराज सिंह मेवाड़ ने महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की
-
अयोध्या की रोशनी सरयू पर, तो उदयपुर की झीलों में उतरी दिव्यता…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए उदयपुर की दीपावली
-
शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रयासों से बड़ी राहत — अब वॉलसिटी में रोज मिलेगी पेयजल आपूर्ति
-
भक्ति, प्रकाश और समृद्धि का उत्सव : उदयपुर के भटियानी चौहट्टा में शुरू हुआ महालक्ष्मी दीपोत्सव