दावेदार ध्यान देवें : भाजपा की लिस्ट आने से पहले मुख्यालय से आपके पास आएगा फोन…तैयारी करो

राजस्थान के बीजेपी के प्रत्याशियों के पास आने वाले हैं फोन…चुनाव की करो तैयारी
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की लिस्ट आने से पहले बीजेपी के प्रत्याशियों के पास फोन आने वाले हैं। दिल्ली और प्रदेश मुख्यालय से जिन भी सीटों पर टिकट फाइनल होंगे, उन्हें फोन करके सूचना दी जाएगी। अमित शाह और जेपी नड्‌डा की बैठक में करीब 30 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिस्ट आने से पहले संबंधित सीटों के प्रत्याशियों को फोन पर सूचना दी जाएगी। पैनल में जिनके नाम गए हैं, उन्हें अब पार्टी मुख्यालय से फोन आने का इंतजार है। संभावित प्रत्याशी अपने नेताओं, जयपुर और दिल्ली में बैठे सूत्रों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। यही नहीं वे इधर-उधर से भी फोन करवा रहे हैं।
कुछ नामों पर दुबारा विचार करने का निर्णय

शाह और नड्‌डा की बैठक में राजस्थान के क्षत्रपों को कुछ सीटों पर दिए गए नामों पर दुबारा विचार करने और फाइनल दो नामों का पैनल तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें वो सीटें शामिल हैं, जो दो या तीन बार से लगातार हार रहे हैं। उन सीटों पर भी विचार करना पड़ रहा है, जहां पार्टी के सर्वे में एंटी इन्कंबेंसी सामने आई है। दो से चार सीटें ऐसी है, जहां से मौजूदा विधायकों के नाम पैनल में थे, उनको भी बदलने का कहा गया है।दरअसल राजस्थान के जो नेता बैठक में शामिल हुए थे, उन्होंने ने ही पार्टी को दावेदारों की लिस्ट सौंपी थी। इनमें कुछ सीटों के नामों को लेकर शाह और नड्‌डा ने नाराजगी जाहिर की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *