राजस्थान के बीजेपी के प्रत्याशियों के पास आने वाले हैं फोन…चुनाव की करो तैयारी
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की लिस्ट आने से पहले बीजेपी के प्रत्याशियों के पास फोन आने वाले हैं। दिल्ली और प्रदेश मुख्यालय से जिन भी सीटों पर टिकट फाइनल होंगे, उन्हें फोन करके सूचना दी जाएगी। अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक में करीब 30 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिस्ट आने से पहले संबंधित सीटों के प्रत्याशियों को फोन पर सूचना दी जाएगी। पैनल में जिनके नाम गए हैं, उन्हें अब पार्टी मुख्यालय से फोन आने का इंतजार है। संभावित प्रत्याशी अपने नेताओं, जयपुर और दिल्ली में बैठे सूत्रों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। यही नहीं वे इधर-उधर से भी फोन करवा रहे हैं।
कुछ नामों पर दुबारा विचार करने का निर्णय
शाह और नड्डा की बैठक में राजस्थान के क्षत्रपों को कुछ सीटों पर दिए गए नामों पर दुबारा विचार करने और फाइनल दो नामों का पैनल तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें वो सीटें शामिल हैं, जो दो या तीन बार से लगातार हार रहे हैं। उन सीटों पर भी विचार करना पड़ रहा है, जहां पार्टी के सर्वे में एंटी इन्कंबेंसी सामने आई है। दो से चार सीटें ऐसी है, जहां से मौजूदा विधायकों के नाम पैनल में थे, उनको भी बदलने का कहा गया है।दरअसल राजस्थान के जो नेता बैठक में शामिल हुए थे, उन्होंने ने ही पार्टी को दावेदारों की लिस्ट सौंपी थी। इनमें कुछ सीटों के नामों को लेकर शाह और नड्डा ने नाराजगी जाहिर की है।
About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर