आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की 42वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

उदयपुर। आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की 42वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को दुर्गा नर्सरी रोड स्थित उनकी समाधि पर उनके पुत्र अरूण सुखाड़िया, पुत्र-वधु नीलिमा सुखाड़िया व पौत्र दीपक सुखाड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पीसीसी प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, गोपाल कृष्ण शर्मा, शहर के जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, देहात जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, देवेंद्र सिंह शक्तावत, जे.के छापरवाल, डॉ पी आर व्यास, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, बतुल हबीब, मदन सिंह बाबरवाल, विनोद जैन, संजय मंदवानी, डॅा. संदीप गर्ग, सुभाष चित्तौड़ा, देवेंद्र मेहता, दिनेश पानेरी, दिपेश कुमावत सहित विभिन्न राजनीतिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों की ओर से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

बैठक का संयोजन उदयपुर शहर जिला कांग्रेस के संघठन महासचिव अरूण टांक ने किया और धन्यवाद देहात जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॅा. संजीव राजपुराहित ने किया।



स्वतंत्रता सैनानी हरिप्रसाद अग्रवाल को भी किया याद

राजस्थान के सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहे दिग्गज कांग्रेस नेता मोहनलाल सुखाडिय़ा और स्वतंत्रता सेनानी हरिप्रसाद अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को धानमण्डी स्थित ‘रक्षाबंधन’ कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष एवं राज. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में रोशन लाल पालीवाल, गणेश लाल मेघवाल, सोहनलाल पालीवाल, अनील जैन, दिलीप नागौरी, राकेश जैन, प्रियांश मेहता, विजय पंडियार सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply