राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली तबादला, देखें आदेश

जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत का केंद्र सरकार ने दिल्ली तबादला कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुधांश पंत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आदेश जारी होते ही उन्हें नई तैनाती के लिए शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सुधांश पंत लंबे समय से राजस्थान प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ दे रहे थे और उनकी कार्यशैली को लेकर प्रशासनिक हलकों में विशेष पहचान रही है।

About Author

Leave a Reply