स्टेट न्यूज : कहीं बस पर पथराव तो कहीं एक्सीडेंट, राजसमंद में मर्डर

  1. देवली टोंक में पथराव: देवली टोंक के ग्रामीणों ने डीएसपी की गाड़ी और थाने पर पथराव किया। यह हिंसा उस समय शुरू हुई जब एसएचओ की कार की टक्कर से एक युवक का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की है।
  2. भरतपुर में सड़क दुर्घटना: भरतपुर में एक रोडवेज बस ने एक बुजुर्ग को 50 मीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग गाड़ी के नीचे फंस गया था और सड़क पर खून फैल गया। घटना के बाद, बस का ड्राइवर सवारियों को छोड़कर भाग गया।
  3. राजसमंद में मर्डर : राजसमंद में पुरानी रंजिश के चलते एक भाई ने अपने दूसरे भाई का चाकू से मर्डर कर दिया। आरोपी ने पीड़ित के पेट और शरीर पर कई वार किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

About Author

Leave a Reply