बांसवाड़ा में होने वाली मोदी की सभा में संभाग से दो लाख कार्यकर्ताओं काे जुटाने का लक्ष्य, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर में ली बैठक

फोटो : कमल कुमावत

 

बांसवाड़ा में 25 सितम्बर को होगा 45 हजार करोड़ की लागत से परमाणु बिजलीघर का शिलान्यास

उदयपुर। आगामी 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा जिले में 45 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित परमाणु बिजलीघर का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें संभाग के करीब दो लाख कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना जताई गई है।

उदयपुर के न्यू भूपालपुरा स्थित ऑर्बिट रिसोर्ट में इस संबंध में शनिवार को भाजपा की संभागीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गोतम दक, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा सहित बड़ी संख्या में सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

“टीएसपी क्षेत्र में विकास की नई गति”

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बांसवाड़ा में परमाणु बिजलीघर लगने से आदिवासी बहुल टीएसपी क्षेत्र विकास की नई धारा से जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से बिजली की किल्लत समाप्त होगी, उद्योग और कृषि को नई ऊर्जा मिलेगी तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें चार गुना मुआवजा दिया गया है।

महंगाई, जीएसटी और विपक्ष पर निशाना

राठौड़ ने बताया कि 2014 में देश की महंगाई दर 9.8 प्रतिशत थी, जो वर्तमान में 2.1 प्रतिशत पर आ चुकी है और जीएसटी सुधारों के बाद यह और घटकर 1 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है और अब देशवासी यह तय करेंगे कि देश की बागडोर अपने हाथ में रखनी है या विदेशी नागरिकों के भरोसे छोड़नी है।

“भारत ने बचाया दुनिया को कोविडकाल में”

राठौड़ ने कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरा विश्व संकट से जूझ रहा था, तब भारत ने वैक्सीन विकसित कर दुनिया को राहत दी। आज भी सबसे सस्ती और प्रभावी दवाएं भारत में ही उपलब्ध हैं।

“मोदी ने हर वर्ग का ध्यान रखा”

पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान, गरीब, महिला और युवा सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई हैं। किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना और हर घर शौचालय जैसी योजनाओं ने समाज की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में 8 परमाणु बिजलीघर लगे हैं और 9वां बांसवाड़ा में स्थापित होना आदिवासी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है।

प्रदर्शनी और डाॅक्युमेंट्री का आयोजन

बैठक से पूर्व अतिथियों ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके अलावा जीएसटी सुधारों पर आधारित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बाद में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और कार्यकर्ताओं ने आईनाक्स लेकसिटी मॉल में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म भी देखी और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

बैठक में सांसद चुन्नीलाल गरासिया, मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फुलसिंह मीणा सहित पूर्व विधायक, जिला पदाधिकारी, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश मंत्री मिथिलेश कुमार ने किया तथा आभार देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली ने व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply