Dr. Atul Luhadia

राष्ट्रीय ऐलर्जी एंड अस्थमा सम्मेलन में उदयपुर से डॉ. अतुल लुहाडिया पैनल डिस्कशन के लिए चयनित

जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय एलर्जी एंड अस्थमा सम्मेलन इकाइकोन -2023 में  गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के श्वास रोग विशेषज्ञ  डॉ.अतुल लुहाडिया को पैनल डिस्कशन के लिए उदयपुर से चुना गया । उन्होंने फेफड़ों की आई.एल.डी. नामक बिमारी हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस पर अपना अनुभव साझा किया एवं भारत के अन्य राज्यों से पधारे हुए विशेषज्ञों के साथ बीमारी पर चर्चा की । डॉ.लुहाडिया ने बताया कि हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस बिमारी का निदान एवं इलाज अगर जल्दी नहीं किया जाए तो ये बिमारी बढ़ सकती है एवं फेफड़ों मे परमानेंट फ़ाइब्रोसिस भी हो सकता है जिसमें मरीज़ के खांसी , सांस के लक्षण बढ़ सकते हैं एवं आगे चलकर शरीर मे ऑक्सीजन की कमी भी हो सकती है । उन्होंने यह भी बताया कि घर मे सिलन, फंगस या कबूतरों के संपर्क मे लंबे समय तक रहने वाले लोगों के अंदर यह बीमारी हो सकती है एवं गंभीर लक्षण भी आ सकते हैं । सम्मेलन मे ही डॉ.लुहाडिया ने एडवांसेस इन एलर्जी एंड अस्थमा सेशन की अध्ययक्षता भी की ।

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रिय चेस्ट सम्मेलन में ब्रोंकोस्कोपी वर्कशॉप में डॉ. अतुल लुहाड़िया बने फ़ैकल्टी

उदयपुर। दिल्ली में आयोजित देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन नैपकॉन में गीतांजली मेडिकल

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ. अतुल लुहाड़िया बीकानेर में आयोजित राज्य चेस्ट सम्मेलन में बने विशिष्ट वक्ता

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल लुहाड़िया को