
नई दिल्ली। दिल्ली के सियासी परिदृश्य में एक बड़ा उलटफेर हुआ। अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की थी, अब खुद राजनीतिक पराजय के सबसे बड़े प्रतीक बन गए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को करारी हार मिली, और खुद केजरीवाल अपनी प्रतिष्ठित नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार गए। यही नहीं, उनके करीबी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी चुनाव नहीं बचा सके।
क्या केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने नकार दिया?
जब केजरीवाल ने सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, तो उन्होंने जनता की अदालत में जाने की बात कही थी। लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया, वह उनके खिलाफ गया। सवाल उठता है—क्या दिल्ली की जनता को केजरीवाल की कथित ईमानदारी पर संदेह हो गया था, या फिर बीजेपी की रणनीति अधिक प्रभावी साबित हुई?
बीजेपी की रणनीति : भ्रष्टाचार के आरोपों का असर
केजरीवाल की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी भ्रष्टाचार विरोधी छवि का धूमिल होना माना जा रहा है। आबकारी नीति घोटाले में उनका नाम आने और जेल जाने से जनता के बीच उनकी ईमानदारी पर सवाल खड़े हुए।
विश्लेषकों के अनुसार, बीजेपी ने इस मामले को बहुत प्रभावी ढंग से भुनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री लगातार यह संदेश देते रहे कि “भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।” विपक्ष ने इसे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला बताया, लेकिन जनता ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
वोटर का बदलता मूड : सहानुभूति नहीं, स्थिरता की चाहत
जब केजरीवाल जेल में थे, तो उनकी पार्टी ने जनता की सहानुभूति पाने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली के मतदाताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं, “भारतीय मतदाता भ्रष्टाचार के आरोपों को बहुत गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन जब कोई नेता खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ बताता है और फिर उसी मामले में जेल जाता है, तो उसकी विश्वसनीयता पर असर पड़ता है।”
दिल्ली में कई मतदाताओं को यह भी लगा कि केजरीवाल दिल्ली की प्रशासनिक समस्याओं से जूझने में सक्षम नहीं थे। उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के बीच तनातनी के चलते दिल्ली सरकार कई योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर पाई। ऐसे में लोगों ने बीजेपी को स्थिरता के विकल्प के रूप में देखा।
केजरीवाल का ‘फ्रीबी मॉडल’ अब आकर्षक नहीं?
आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी चुनावी रणनीति रही है—फ्री बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा। यह मॉडल लंबे समय तक आकर्षक बना रहा, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने इसे ‘रिवाड़ी कल्चर’ कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया।
विश्लेषक मानते हैं कि “अब फ्री सुविधाओं की राजनीति भारत की हर पार्टी कर रही है। यह आम आदमी पार्टी की कोई विशेषता नहीं रही। ऐसे में मतदाता ने बीजेपी को प्राथमिकता दी।”
कांग्रेस से गठबंधन : आप के लिए आत्मघाती फैसला?
2024 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, लेकिन इससे उसे कोई फायदा नहीं हुआ। दिल्ली और गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे।
2025 के विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कांग्रेस से गठबंधन न होने का नुकसान भी आम आदमी पार्टी को हुआ।
क्या केजरीवाल के लिए 2030 तक का वनवास तय?
केजरीवाल को शायद यह अंदाजा नहीं था कि 2024 के चुनावी नतीजे उनकी राजनीति को इतने लंबे समय के लिए किनारे कर देंगे। दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो चुका है, और अब केजरीवाल को अगली रणनीति बनाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर केजरीवाल अपनी भ्रष्टाचार विरोधी छवि को दोबारा मजबूत नहीं कर पाए, तो उनका राजनीतिक भविष्य अनिश्चित हो सकता है।
क्या यह केजरीवाल की राजनीति का अंत है?
अरविंद केजरीवाल की हार सिर्फ एक चुनावी हार नहीं है, बल्कि उनकी राजनीति की सबसे बड़ी परीक्षा भी है।भ्रष्टाचार विरोधी छवि पर सवाल बीजेपी की मजबूत रणनीति और केंद्र का हस्तक्षेप वोटर की बदलती प्राथमिकताएं फ्रीबी मॉडल का प्रभाव कम होना कांग्रेस से गठबंधन का उल्टा असर
यह तय है कि केजरीवाल को अब राजनीति में वापसी के लिए नया तरीका अपनाना होगा। दिल्ली में 15 साल कांग्रेस और 10 साल ‘आप’ के बाद अब बीजेपी सत्ता में है। क्या केजरीवाल अगले चुनाव तक राजनीति में बने रहेंगे, या फिर इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे—यह देखने वाली बात होगी।
About Author
You may also like
-
करोड़ों का खेल : सरकारी कुर्सी से काली कमाई तक
-
सहकारिता विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित : किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण
-
बिजली मित्र मोबाइल एप : डिजिटल इंडिया मिशन की मंशा का साकार रूप
-
उदयपुर में बड़ा क्रैकडाउन : वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सेक्टर 14 से चोरी हुई स्कॉर्पियो बरामद, कुख्यात चोर गिरफ्तार
-
एयरगन की सफाई के दौरान चली गोली, जिंदगी की डोर टूट गई