
उदयपुर। पंजाब प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अविनाश गहलोत ने आज उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय का दौरा किया। वे शुक्रवार को हुई दर्दनाक घटना में गंभीर रूप से घायल देवराज मोची के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर. एल. सुमन और प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर से मुलाकात की और देवराज के उपचार के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल कटारिया ने देवराज के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि इलाज में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। यदि आवश्यक हो, तो वरिष्ठ चिकित्सकों की राय के अनुसार, देवराज को दिल्ली के एम्स अस्पताल में एयरलिफ्ट करके भेजने पर भी सहमति दी गई।
राज्यपाल कटारिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और चिकित्सकों को बेहतर उपचार और स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुंदन चौहान शामिल थे।
About Author
You may also like
-
सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्लेटिनम जयंती : 75 वर्षों की गौरवगाथा का भव्य उत्सव
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह, शहर की नारी शक्तियों को मिला सम्मान
-
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने संभाला पदभार : बोले- हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही
-
खंडेलवाल वैश्य समाज में दीपावली मिलन, अन्नकूट और प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में