सोई किस्मत को जगाने मेरे आक़ा आ गए : जश्ने ईद मीलादुन्नबी के जलसे में दूसरे दिन तकरीर और नात-ए-पाक ने  सामाईंन को बांधे रखा, पीर के दिन जुलूसे मोहम्मदी

उदयपुर। शहर के अंजुमन चौक में पैगम्बरे इस्लाम की याद में अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी के तहत दूसरे जलसे का आगाज़ रविवार रात नमाज़े ईशा के बाद 9:30 बजे कलाम ए पाक की तिलावत से हुआ, जो देर रात तक चला।

अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि आज जश्ने ईद मीलादुन्नबी के प्रोग्राम में रांची से तशरीफ लाए मुफ्ती हन्नान चतुर्वेदी ने पैगम्बर इस्लाम की ज़िंदगी और उनकी तालीम के बारे में तकरीर की और कहा कि आज के दौर में उनकी तालीम पर अमल करने की बहुत ज़रूरत है। शायरे इस्लाम कासिम नदीमी ने हम्द, नात व मनकबत शरीफ पढ़ी, जिसमें “कुफ्र जुल्मत को मिटाने मेरे आक़ा आ गए, शमए दीने हक़ जगाने मेरे आक़ा आ गए, सोई किस्मत को जगाने मेरे आक़ा आ गए, रोने वालों को हंसाने मेरे आक़ा आ गए…” समेत कई कलाम पढ़कर सामाईंन की खूब दाद लूटी। खलीफा ए ताजुश्शरिया मुफ्ती शाकिरुल कादरी व मौलाना जफर अंजुम कैफी ने भी पैगम्बर इस्लाम के जीवन के बारे में अपनी तकरीर पेश की। उसके बाद रात तकरीबन 3 बजे सलातो सलाम व दुआ के साथ जश्न का समापन हुआ। जलसे की सदारत मुफ्ती ए शहर मुफ्ती अहमद हुसैन ने की।

अंजुमन सेक्रेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि 16 सितम्बर को जुलूसे मोहम्मदी दोपहर 2:00 बजे अंजुमन चौक से शुरू होकर सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, घन्टाघर, मोती चोहट्टा, हरवेन्जी का खुर्रा, हाथीपोल, सिलावटवाड़ी, जाटवाड़ी, नई पुलिया, कच्ची बस्ती अम्बावगढ़, आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा होते हुए चरक छात्रावास के कोने से रज़ा कॉलोनी की मस्जिद से मुल्लातलाई चौराहा होकर, ब्रह्मपोल स्थित इमरत रसूल शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह परिसर में मुफ्ती जहीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह बड़े मौलाना साहब की मजार शरीफ पर चादर चढ़ाने की रस्म के साथ रात 10 बजे जुलूस सम्पन्न होगा। अंजुमन कमेटी दरगाह मुफ्ती जहीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह बड़े मौलाना साहब की मजार शरीफ पर चादर शरीफ पेश करेगी। इस अवसर पर अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, जोइन्ट सेक्रेट्री उमर फारूक, नजर मोहम्मद, अय्यूब डायर, गुलाम दस्तगीर, सैयद हसनेन, एडवोकेट नवेदुज्जमा, सैयद इरशाद अली, मोहसिन हैदर समेत समाज के मोतबर लोग मौजूद रहेंगे।

About Author

Leave a Reply