
उदयपुर। गुलाब बाग स्थित दरगाह हज़रत शाह सय्य्द अब्दुल शकूर साबिर अली चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह ( इमली वाले बाबा) का सालाना उर्स मुबारक आज 16 नवंबर 2025 को दरगाह पर परचम कुशाई के साथ आगाज़ हुआ!
दरगाह इन्तेजामिया कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक शाह “बहादुर” ने बताया की आज 16 नवंबर रविवार को बाद नमाज जौहर के जामिया मिलिया इस्लामिया अलीपुरा, उदयपुर के तालिब इल्मो द्वारा कुरान ख्वानि मोहम्मद रज़ा और अन्य तालिब इल्मो द्वारा की गईं और अस्र की नमाज के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की गईं जिसमे जायरीनो के साथ मलंग और दर्वेश हज़रात की मौजूदगी रही परचम कुशाई कि रस्म के समय मयूर बेंड की जानिब से बाबा साहब के आस्ताने पर सलामी का नजराना पेश किया गया, कई अकीदतमंदो ने आस्ताने पर चादर, फूल, इत्र आदि पेश कर दुआ मांगी! इस मौके पर हज्जन नसीम हुसैन नूरी, दरगाह के मुतवल्ली इमरान हुसैन नूरी, तौसीफ़ हुसैन, शोयब हुसैन, आकिब हुसैन, और काफ़ी संख्या मे जायरिन हज़रात की मौजूदगी रही! इसी तरह मगरिब की नमाज के बाद महफ़िले मिलाद का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे स्थानीय नातख्वान अब्दुल हफ़िज़ कादरी और कामिल बरकाती द्वारा नातो, मनकबत का नज़राना पेश किया गया!आज 17 नवंबर सोमवार को बाद नमाज मगरिब के महफ़िले मिलाद, उलमाओ की तकरीर और नात ख्वानि की जायेगी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर पुलिस का एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन : अलसुबह 720 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश
-
भारतीय नौसेना कार रैली को किया रवाना
-
रतनपुर बॉर्डर पर आध्यात्मिक लहर—मेवाड़ ने महसूस किया आचार्य महाश्रमण का लौटना
-
UDA में पहली बार नियुक्त हुआ ASP : राज्य सरकार ने किए 142 ट्रांसफर, उदयपुर में स्वाती शर्मा और माधुरी वर्मा को नई जिम्मेदारियां
-
हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में टंगस्टन ब्लॉक हासिल कर मजबूत किया अपना ग्रोथ पाथ