फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल मेवाड़-मारवाड़ रीजन द्वारा आयोजित सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा का शुभारंभ आज राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ के गगनभेदी जयकारों के बीच किया। राज्यपाल ने राणा प्रतापनगर स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर शहर के विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, और 3000 से अधिक जैन श्रद्धालु उपस्थित थे।

विशेष ट्रेन और इंजन को आकर्षक फूलों से सजाया गया था, प्रत्येक कोच पर तीर्थंकर भगवान का नाम अंकित किया गया। स्टेशन पर तीर्थयात्रियों को विदा करने आए परिजन इतने अधिक थे कि स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी। राज्यपाल का उनके 81वें जन्मदिवस के अवसर पर जनता ने फूलों और माला से भव्य स्वागत किया।
इस धार्मिक यात्रा की ट्रेन रवानगी से पहले राज्यपाल ने इंजन पर श्रीफल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया। ट्रेन ड्राइवर का स्वागत उपरना ओढ़ाकर किया गया। इस ट्रेन में 1151 यात्री हैं, जिनमें 108 दिव्यांग, विधवा और आर्थिक रूप से अक्षम यात्री भी शामिल हैं।
राज्यपाल कटारिया ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्युषण के बाद जैन समाज के लिए यह यात्रा का सर्वश्रेष्ठ समय है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैन समाज की भावनाओं को समझते हुए विशेष अनुमति से इस स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति दी, जबकि पूरे देश में अन्य सभी स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।

इससे पहले महामहिम कटारिया के 81वें जन्मदिवस के अवसर पर मावे की मिठाई से केक काटा गया। इस समारोह में शहर के विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
यह यात्रा उदयपुर से प्रारंभ होकर मेरठ, अयोध्या, काशी, पावापुरी और अंत में सम्मेद शिखरजी तक पहुंचेगी। वहां शिखरजी पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना और भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

यह यात्रा जैन धर्म की अहिंसा और संयम के प्रतीक भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ की महिमा का साक्षात्कार कराते हुए धर्म, भक्ति और समर्पण की अलौकिक यात्रा होगी।
About Author
You may also like
-
उपमुख्यमंत्री ने कोटा ट्रैवल मार्ट में उदयपुर डिवीजन की सहभागिता को बताया प्रभावी
-
सेवा ही साधना, करुणा ही पहचान : पद्मश्री कैलाश मानव का 78वां जन्मदिवस बना मानवीय संवेदना का महापर्व
-
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: बिना मतदान 68 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी, बीजेपी के 44 और शिंदे गुट के 22 प्रत्याशी जीते
-
शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज, राष्ट्र और भावी पीढ़ियों के निर्माण का सशक्त आधार : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
-
ओसवाल सभा चुनाव में सियासी घमासान : 7 दिन बढ़ी तारीख, एक-दूसरे पर ‘घबराहट’ और ‘धांधली’ के आरोप