फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल मेवाड़-मारवाड़ रीजन द्वारा आयोजित सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा का शुभारंभ आज राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ के गगनभेदी जयकारों के बीच किया। राज्यपाल ने राणा प्रतापनगर स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर शहर के विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, और 3000 से अधिक जैन श्रद्धालु उपस्थित थे।

विशेष ट्रेन और इंजन को आकर्षक फूलों से सजाया गया था, प्रत्येक कोच पर तीर्थंकर भगवान का नाम अंकित किया गया। स्टेशन पर तीर्थयात्रियों को विदा करने आए परिजन इतने अधिक थे कि स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी। राज्यपाल का उनके 81वें जन्मदिवस के अवसर पर जनता ने फूलों और माला से भव्य स्वागत किया।
इस धार्मिक यात्रा की ट्रेन रवानगी से पहले राज्यपाल ने इंजन पर श्रीफल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया। ट्रेन ड्राइवर का स्वागत उपरना ओढ़ाकर किया गया। इस ट्रेन में 1151 यात्री हैं, जिनमें 108 दिव्यांग, विधवा और आर्थिक रूप से अक्षम यात्री भी शामिल हैं।
राज्यपाल कटारिया ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्युषण के बाद जैन समाज के लिए यह यात्रा का सर्वश्रेष्ठ समय है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैन समाज की भावनाओं को समझते हुए विशेष अनुमति से इस स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति दी, जबकि पूरे देश में अन्य सभी स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।

इससे पहले महामहिम कटारिया के 81वें जन्मदिवस के अवसर पर मावे की मिठाई से केक काटा गया। इस समारोह में शहर के विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
यह यात्रा उदयपुर से प्रारंभ होकर मेरठ, अयोध्या, काशी, पावापुरी और अंत में सम्मेद शिखरजी तक पहुंचेगी। वहां शिखरजी पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना और भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

यह यात्रा जैन धर्म की अहिंसा और संयम के प्रतीक भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ की महिमा का साक्षात्कार कराते हुए धर्म, भक्ति और समर्पण की अलौकिक यात्रा होगी।
About Author
You may also like
-
गीतांजली डेंटल कॉलेज का ओरिएंटेशन डे—चमकदार मंच, लेकिन सवालों से परे?
-
मुंबई लोकल में महिला की सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
-
सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्लेटिनम जयंती : 75 वर्षों की गौरवगाथा का भव्य उत्सव
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह, शहर की नारी शक्तियों को मिला सम्मान
-
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने संभाला पदभार : बोले- हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही