उदयपुर में मातृत्व की दर्दनाक घटना : पहले बेटे को फांसी पर लटकाया, फिर मां ने दी अपनी जान
उदयपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पहले अपने बेटे को फंदे से लटका दिया और फिर खुद आत्महत्या कर ली। घटना से एक दिन पहले महिला और उसके पति के बीच कहासुनी हुई थी। महिला के पीहर वाले इस घटना को लेकर मौताणे (पारिवारिक विवाद में मांग की जाने वाली मुआवजा राशि) पर अड़ गए हैं। स्थिति तनावपूर्ण है, और तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इस आत्मघाती कदम के पीछे क्या कारण हो सकता है।
—
लेपर्ड के हमले में व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों में रोष
उदयपुर के ओगणा क्षेत्र में लेपर्ड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया। मृतक के परिजन मॉर्च्युरी के बाहर जमा हो गए और लेपर्ड को तुरंत पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान, लेपर्ड ने शाम को दो बकरियों का भी शिकार किया, जिससे इलाके में भय का माहौल और गहरा गया। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक पैंथर को पकड़ा नहीं जा सका है।
—
सांसद सीपी जोशी बोले : “शाम का भोजन मांग कर खाता हूं”
सलूंबर में सांसद सीपी जोशी ने अपने सादगी भरे अंदाज में कहा कि वे शाम का भोजन मांगकर खाते हैं। जोशी ने यह भी विश्वास जताया कि इस बार सलूंबर सीट पर जीत हासिल कर वे अपने नंबर और बढ़ाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ता के घर पर बाजरे की रोटी और कढ़ी खाई, जिसे लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। यह चुनावी दौर में कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नजदीकी का प्रतीक है।
—
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के बाहर चाकूबाजी, बदमाश थार छोड़कर भागे
उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बाहर आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया। इस हमले के बाद हल्ला मचने पर बदमाश अपनी थार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है।
—
उदयपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग चिंतित
उदयपुर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक 866 केस सामने आ चुके हैं और शहर के कई इलाके रेड जोन में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार चेतावनियां जारी की जा रही हैं, लेकिन हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। CMHO ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे