उदयपुर : सलूंबर विधानसभा में 67.7 प्रतिशत मतदान, नतीजे 23 को आएंगे

सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 67.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जयसमंद झील के टापू पर रहने वाले वोटरों ने नाव से यात्रा कर अपने मतदान का अधिकार निभाया। मतदान के दौरान गेट बंद होने से पहले कुछ वोटर तेजी से मतदान केंद्र की ओर दौड़ते नजर आए। चुनाव के नतीजे 23 तारीख को घोषित किए जाएंगे।

लाखों की चोरी का मामला : हाथीपोल पुलिस ने 2 आरोपी पकड़े

उदयपुर के हाथीपोल क्षेत्र में एक आयरन गोदाम से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

प्रेम विवाह के चलते युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी भाई गिरफ्तार

उदयपुर में एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना प्रेम विवाह को लेकर उपजे विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की बहन की मौत के बाद उसके पति पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया।

About Author

Leave a Reply